लव एंड वॉर में म्यूज़िकल ट्रीट, रणबीर-आलिया-विक्की संग दो ग्रैंड डांस सीक्वेंस

0
78
Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में रणबीर कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट मुख्य भूमिकाओं में होंगे। फिल्म का शूट इन दिनों जोरों पर है और हाल ही में खबर आई है कि भंसाली तीनों लीड एक्टर्स के साथ दो भव्य डांस नंबर शूट करने की योजना बना रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, पहला डांस नंबर गणेश आचार्य द्वारा कोरियोग्राफ किया जाएगा और यह अगले हफ्ते शूटिंग के लिए फ्लोर पर जाएगा।

यह गाना एनर्जी से भरपूर, ड्रामाटिक और देखने में शानदार है—जैसा कि भंसाली की फिल्म में हमेशा देखने को मिलता है। शूटिंग 20 जनवरी को गोरेगांव फिल्म सिटी में रणबीर, आलिया और विक्की के साथ शुरू होगी।

दूसरा गाना 9 फरवरी को शूट होगा और यूनिट के एक सदस्य के अनुसार, यह भंसाली का अब तक का सबसे एक्सपेरिमेंटल म्यूज़िकल सेट पीस होगा। यह गीत फॉर्म, मूवमेंट और स्टेजिंग में नई तरह की थिएट्रिकल एनर्जी लेकर आएगा, जिसमें श्यामक इस सीन के लिए क्रिएटिव योगदान दे रहे हैं।

पिछले साल, रणबीर कपूर ने मुंबई में एक मीट-एंड-ग्रीट इवेंट में इस प्रोजेक्ट पर खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा, “‘लव एंड वॉर’ हर एक्टर्स का सपना होता है—आलिया और विक्की जैसे शानदार कलाकारों के साथ काम करना और मास्टर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के निर्देशन में फिल्म बनाना।

मैंने उनके साथ 17 साल पहले काम किया था, और दोबारा उनके साथ काम करके मैं यह साफ़ कह सकता हूँ कि उनकी मेहनत और समर्पण अद्भुत है। वह कैरेक्टर्स, इमोशंस, म्यूज़िक, भारतीय संस्कृति और वैल्यू सिस्टम को बेहद गहराई से समझते हैं।

रणबीर ने आगे बताया, “सिर्फ उनके सेट पर होना ही थका देने वाला हो सकता है। यह प्रक्रिया लंबी और चुनौतीपूर्ण होती है, लेकिन अंत में एक आर्टिस्ट के तौर पर यह बेहद संतोषजनक होता है। भंसाली सच में आर्ट को बढ़ावा देते हैं, और अब तक का मेरा अनुभव सच में कमाल का रहा है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here