पिकलबाल को खेल की मुख्य धारा में लाना ही मेरा मुख्य उद्देश्य : अरविंद शर्मा

1
113

लखनऊ। उभरते हुए खेल पिकलबॉल को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश पिकलबॉल एसोसिएशन का गठन कर लिया गया। नवगठित एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकित त्रिपाठी व महासचिव अरविंद शर्मा होंगे।

उत्तर प्रदेश पिकलबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकित त्रिपाठी व महासचिव होंगे अरविंद शर्मा

एसोसिएशन के महासचिव अरविंद शर्मा ने बताया, हम इस खेल के प्रचार के लिए आगामी नवंबर- दिसम्बर माह में उत्तर प्रदेश स्टेट पिकलबॉल चैंपियनशिप लखनऊ में कराएंगे। पिकलबाल को खेल की मुख्य धारा में लाना ही मेरा मुख्य उद्देश्य है।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश पिकलबॉल एसोसिएशन को उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन ने भी मान्यता प्रदान कर दी है। इस एसोसिएशन में संरक्षक दिनेश चंद्र द्विवेदी, उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सनी गुप्ता होंगे।

इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों एवं उत्तर प्रदेश पिकलबॉल एसोसिएशन को उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय, लखनऊ ओलंपिक संघ के महासचिव डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी वा लखनऊ ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव डॉ आनंद किशोर पांडेय ने बधाई दी।

ये भी पढ़ें : डा.आनन्द किशोर पाण्डेय को खेल सुविधा प्रबंधन के लिए इंटरनेशनल बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here