मायरा, नायरा, राधिका, आराध्या, अक्षिता व उर्वशी ने जीते स्वर्ण

0
245

लखनऊ। मायरा कुशवाहा, नायरा शाह, राधिका डिमरी, आराध्या वर्मा, अक्षिता गौतम व उर्वशी ने लखनऊ ओलंपिक गेम्स ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2024 के पहले दिन अपनी धाक जमाते हुए प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ स्वर्णिम सफलता हासिल की।

लखनऊ ओलंपिक गेम्स ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2024

लखनऊ ओलंपिक संघ के तत्वावधान में लखनऊ जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित इस चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी ने किया।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत लखनऊ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष राजकुमार (सचिव, उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन) ने किया।

ये भी पढ़ें : किक बॉक्सिंग ट्रेनर डिप्लोमा कोर्स : पहले दिन ततामी इवेंट के बारे में दिए टिप्स

ये भी पढ़ें : महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी खिलाड़ियों को खेल विभाग में मिले नियुक्ति

इस अवसर पर लखनऊ जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद मणि जुगरान, कोषाध्यक्ष मोहित कुमार, संयुक्त सचिव हिमप्रीत सिंह व मयंक भारती, उपाध्यक्ष मुख्तार अहमद, कार्यकारिणी सदस्य विशाल कुमार मिश्रा व अन्य मौजूद रहे।

  • पहले दिन सब जूनियर बालिका वर्ग के मुकाबले खेले गए जिसमें सब जनियर बालिका अंडर-18 किग्रा में अक्षिता गौतम ने स्वर्ण जीता। यशस्वी सिंह ने रजत, अनन्या अग्रहरि व नायरा यादव ने कांस्य पदक जीता।
  • सब जूनियर बालिका अंडर-20 किग्रा में इशिका सिंह ने स्वर्ण, सनाया अग्रहरि ने रजत, हुदा फातिमा व दृश्या श्रीवास्तव ने कांस्य पदक जीते।
  • सब जूनियर बालिका अंडर-22 किग्रा में मिहिरा रस्तोगी ने स्वर्ण, कुसुम ने रजत, सौम्या सिंह व माही पाल ने कांस्य पदक जीते।
  • सब जूनियर बालिका अंडर-24 किग्रा में राधिका दिमरी ने स्वर्ण, इलमा इजहार ने रजत, गौरवी शुक्ला व लक्ष्मी चौधरी ने कांस्य पदक जीते।
  • सब जूनियर बालिका अंडर-26 किग्रा में आराध्या वर्मा ने स्वर्ण, पंखुड़ी वर्मा ने रजत, निखहत खान व हिमांशु कुमारी ने कांस्य पदक जीते।
  • सब जूनियर बालिका अंडर-29 किग्रा में उर्वशी ने स्वर्ण, सृष्टि कश्यप ने रजत, अनिका चौहान व वेदांशी वर्मा ने कांस्य जीते।
  • सब जूनियर बालिका अंडर-32 किग्रा में मायरा कुशवाहा ने स्वर्ण, अवनी त्रिवेदी ने रजत, अरुण्या शेखर सिंह व देवांशिका पाण्डेय ने कांस्य पदक जीते।
  • सब जूनियर बालिका अंडर-35 किग्रा में नायरा शाह ने स्वर्ण, आराध्या शिखर ने रजत, आर्यही सिंह ने कांस्य पदक जीते।
    सब जूनियर बालिका अंडर-41 किग्रा में पर्णिका स्वर्णकार ने स्वर्ण, अलंकृता दास ने रजत, विशेष्ठा दुबे व भारवी पंत ने कांस्य पदक जीते।
  • सब जूनियर बालिका अंडर-47 किग्रा में अर्पिता पटेल ने स्वर्ण व जिज्ञिसा ने रजत पदक जीते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here