विपक्षी पार्टियां अफवाह फैलाकर जनता को गुमराह करने की कर रही कोशिश : राजनाथ

0
107

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उपस्थित अपार जन समूह के साथ भारत माता की जयकारा लगाते हुए उद्बोधन शुरू किया।राजनाथ सिंह ने कहा कि इस तरह की सार्वजनिक सभा उत्तर विधानसभा में आज से पहले मैंने कभी नहीं देखी इसके लिए मैं विशेष रूप से यहां के विधायक नीरज बोरा विधायक को बधाई देना चाहता हूं सारे मंडल के पदाधिकारी पार्षद और सभी बहादुर कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं ‌

लखनऊ के विकास कार्यों का जहां तक प्रश्न है मैं यह नहीं कहना चाहता हूं कि लखनऊ में हमने बहुत विकास करवा दिया है एक प्रतिनिधि होने के नाते जितना मैं कर सकता था उतना मैंने करने की कोशिश करी है बहुत सारी योजनाएं पूरी भी हो चुकी हैं और बहुत सारी योजनाएं स्वीकृत हैं और उनके आगे भी काम होना है इसमें सभी का योगदान है हमारे विधायकों का योगदान है हमारे कार्यकर्ताओं का योगदान है

यदि उन्होंने मुझे ना बदलाव होता कि यहां पर फ्लाईओवर बनना चाहिए यहां रोड बननी चाहिए यहां पर यह काम होना चाहिए वह काम होना चाहिए शायद वह काम मैं ना कर पाता इसलिए जो भी विकास कार्य हुआ उसका मैं पूरा श्रेय कार्यकर्ताओं को देना चाहता हूं इस लखनऊ के महानगर के विकास के प्रति उनके अंदर किस हद तक की जागरूकता है

बहनों भाइयों भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में 2014 में सरकार बनी थी मोदी हमारे देश को प्रधानमंत्री बने 2014 के पहले भारत की स्थिति अंतरराष्ट्रीय क्या थी या आप लोग को छुपा हुआ नहीं है आप जागरूक नागरिक है आप सब जानते हैं आज से 25 वर्ष पहले भी मैं दुनिया के दूसरे देशों में जाता रहा है और वहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुझे बहुत बार बोलने का अवसर प्राप्त हुआ है जहां तक संयुक्त राष्ट्रीय संघ में भी मुझे बोलने का मौका मिला है

हमारे यहां की बहुत सारी विरोध पक्ष की पार्टियां तरह-तरह के अफवाह फैलाकर देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है मैं आप लोग का ध्यान आकर्षित करना चाहूंगा जो प्रमुख बिंदु है जिसमें आपके बीच जागरूकता पैदा करना चाहता हूं

आप लोगों के बीच में गलतफहमी पैदा करी जा रही है कहा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी सरकार अगर फिर से बन गई मोदी अगर फिर से प्रधानमंत्री बन गए तो आरक्षण की व्यवस्था समाप्त कर दी जाएगी भाइयों बहनों मैं आपसे कहना चाहता हूं मैं विपक्ष से कहना चाहता हूं की राजनीति करनी है तो केवल और केवल सच बोलकर की जा सकती है झूठ बोलकर कभी राजनीति नहीं करी जा सकती है

भाइयों बहनों आरक्षण की व्यवस्था पहले से चली आ रही है पर आरक्षण को संविधानिक रूप देने का काम अगर किसी सरकार ने किया है तो भाइयों बहनों वह मोदी सरकार ने किया है

इतना ही नहीं पिछड़े वर्ग अनुसूचित वर्ग लोगों के लिए 10 फ़ीसदी आरक्षण देने का काम पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने किया है तो वह मोदी है फिर भी लोगों को गुमराह करने की कोशिश इन लोगों द्वारा की जा रही है भाइयों बहनों इन लोग के अंदर साहस नहीं है

इन लोग के पास मुद्दे नहीं है यह केवल जनता की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश कर रहे हैं और समर्थन पानी की कोशिश कर रहे हैं कहते हैं अगर मोदी 400 से अधिक सीटों से जीत गए तो देश का लोकतंत्र खत्म पड़ जाएगा मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि लोकतंत्र का गला घुटने का काम किसी ने कभी किया था तो वह कांग्रेस के सरकार ने इंदिरा गांधी ने किया था प्रधानमंत्री

ये भी पढ़ें : अपील : कमल का बटन दबाकर राजनाथ सिंह को प्रचंड बहुमत से बनाए विजयी

लोक सभा हारने के बाद सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया कि हमारा प्रधानमंत्री पटना चला जाए संदेश में इमरजेंसी की घोषणा कर दी थी लाखों की संख्या में जनप्रतिनिधियों को जेल के अंदर डाल दिया गया। इन लोगों ने धोखा है धारा 356 के अंतर्गत सरकारों को सबसे अधिक बर्खास्त इंदिरा गांधीजी सरकार ने किया है तो वह कांग्रेस पार्टी की सरकार ने किया

मैं विपक्ष की पार्टी से कहना चाहता हूं कि अगर मेरी कोई बात गलत हो तो समाचार पत्रों के माध्यम से चैनल के माध्यम से स्टेशन निंदिया जाना चाहिए क्योंकि हमने जिंदगी में राजनीत करी है तो जनता की आंखों में धूल झोंक कर नहीं जनता कि आंखों में आंख डालकर राजनीति की है

मैं इन लोग कर कहना चाहता हूं क्या आप सच बोलकर राजनीति नहीं कर सकते उनके पास मुद्दों का काल है जब भी उनकी सरकार रही है देश के लिए और जनता के लिए जो भी किया जानना चाहिए या नहीं कर पाए इसीलिए उनकी कोशिश रहती है कि जनता की आंखों में धूल झोंक मैं आपको बहुत दिन याद दिलाना चाहता हूं पंडित जवाहरलाल नेहरू देश के पहले प्रधानमंत्री थे

उन्होंने भी कहा था कि मैं भारत की गरीबी को समाप्त करूंगा इंदिरा गांधी भी प्रधानमंत्री बनी उन्होंने कहा कि मैं कि मैं भारत की गरीबी समाप्त करूंगी राजीव गांधी ने भी कहा मोहन ने भी कहा भाइयों बहनों आंकड़े इस बात की साक्षी है आजाद भारत के इतिहास में 8 वर्षों के अंदर 25 करोड लोगों से अधिक लोगों को गरीबी रेखा से बाहर चढ़ने का काम हमें किसने किया है तो हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने किया है आर्थिक स्थिति सही करने काम किसी सरकार ने किया है तो मोदी जी की सरकार ने किया है

ये भी पढ़ें : डंडईया बाजार में ओपी श्रीवास्तव के समर्थन में उमड़ी भारी भीड़ विशाल पदयात्रा में दिखा जनसैलाब

भारत वासियों को जल्दी से संकट से निकालने के लिए क्या करे योजनाएं माई प्रधानमंत्री नहीं बनाए, गरीबों के पास भी अपना पक्का मकान होता होना चाहिए शौचालय होने चाहिए गरीब माता बहनों की आंखों में से भी खाना बनाते समय अंगीठी और लकड़ी के धुएं के कारण आंसू ना आए इसलिए एलपीजी गैस सिलेंडर दिया गरीब लोगों में यदि अगर कोई बीमारी होती है

तो 5 लाख तक का मुफ्त इलाज आयुष्मान कार्ड से होता है क्या पहले कभी किसी ने यह सोच और आज मैं आपको यह बतलाना चाहता हूं कि गरीबों के लिए 5 लख रुपए के लिए उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए आयुष्मान भारत स्कीम की को लाने का काम प्रधानमंत्री ने किया है पर इस बार हमारे प्रधानमंत्री जी ने फैसला लिया है चुनावी घोषणा पत्र प्रधानमंत्री ने कहा कि उसके अध्यक्षता राजनाथ सिंह ही संभालेंगे उन्होंने मुझसे कहा कि राजनाथ सिंह 70 साल के ऊपर जितने भी बुजुर्ग हैं मां-बाप बन दादा हैं उनके 5 लाख तक का इलाज प्रतिवर्ष किया जाएगा

यहां तक की स्ट्रीट वेंडर सड़कों के किनारे जो स्ट्रीट वेंडर से मैं दादा के साथ करना चाहता हूं सड़कों की किनारे जो काम करते हैं सुबह जाते हैं मोबाइल दबाते हैं और बैंक से 10000 15000 ₹20000 लेते हैं और शाम को जब अपनी दुकान उठाते हैं उसे कर्ज की अदाई कर देते हैं और मुनाफा लेकर घर चले जाते हैं

ये भी पढ़े : 6 महीने में पीओके होगा भारत का हिस्सा : योगी आदित्यनाथ

तुरंत ही हमारे प्रधानमंत्री ने फैसला किया और यह कहा कि हर परिवार में हर व्यक्ति को हम पांच-पांच किलोग्राम मुफ्त राशन दिलवाएंगे भारत के इतिहास में क्या आपने कभी सुना है कि प्यार 5 किलो प्रति व्यक्ति के हिसाब से राशन दिलवाया।

अब हमारी इस योजना के कारण कांग्रेस के लोगों की धड़कनें बढ़ गई है वह कहते हैं कि हमारी सरकार बनी तो 10 किलो देंगे अरे बाबा पहले क्यों नहीं सोचा और आप जानते हैं कि आपकी सरकार बनने वाली नहीं है अब 10 किलो क्या दोगे

भाइयों बहनों धन दौलत के मामले में लखनऊ पड़े लिखे लोगों का क्षेत्र है जहां बड़े-बड़े विद्वान रहते हैं धन दौलत के मामले में हमारा भारत 2004 से लेकर 2014 तक दुनिया के देश पर 11 स्थान पर खड़ा था लेकिन मोदी के नेतृत्व में हमारा यही भारत दुनिया के देशों में जो 11वीं स्थान पर था वह जंप लेकर आज 5वे स्थान पर पहुंच गया है

दुनिया के बड़े-बड़े अर्थशास्त्री इस बात का दावा कर रहे हैं दुनिया में तेजी से आगे बढ़ने वाला कोई देश है तो वह भारत है और ऐसे ही भारत अगर आगे बढ़ता रहा तो 2027 आते-आते भाइयों बहनों हमारा देश धन दौलत के मामले में दुनिया में तीसरे स्थान पर आकर खड़ा हो जाएगा अमेरिका चीन और उसके बाद दुनिया में तीसरा हमारा और आपका देश भारत होगा

एक अंतरराष्ट्रीय संस्था मॉर्गन स्टेनली उसने यह विश्वास व्यक्त किया है और दुनिया का सबसे ताकतवर देश का एंबेसडर जो भारत में रहता है एक कार्यक्रम को संबोधित करते समय आज से 20 दिन पहले उसने कहा कि अगर भविष्य देखना चाहते हो तो भारत आओ यदि भविष्य मजबूत करना चाहते हो

तो भारत आओ यदि भविष्य का अगर काम करना चाहते हो तो भारत आओ अंग्रेजी में उन्होंने कहा था कि आईएफ यू वांट टू सी द फ्यूचर कम टू इंडिया आईएफ यू वांट टू फिल थे फ्यूचर कम टू इंडिया आईएफ यू वांट टू वर्क ओं फ्यूचर कम टू इंडिया

दुनिया का सबसे ताकतवर देश जो विश्व की महाशक्ति माना जाता है उसे भारत के भारत में यदि धरना 10 वर्षों पहले इतनी खराब थी आज यह दावा कर रहा है हमारे कांग्रेस और सपा को के दोस्तों को यह दिखाई नहीं देता और सुन लेना मेरे भाइयों बहनों 2047 क्रॉस करते-करते भारत विश्व की महाशक्ति बनेगा

यदि हम विश्व की महाशक्ति बनना चाहते हैं तो हम दुनिया की किसी देश पर आक्रमण करने के लिए नहीं बनना चाहते हैं दुनिया की किसी देश पर हुकूमत करने के लिए नहीं बनना चाहते हैं हम महाशक्ति अगर बनना चाहते हैं तो विश्व कल्याण के लिए

हमारे देश की दूसरी और मनीषों ने भारत की भूमि पर रहने वाले लोगों को केवल सदस्य नहीं माना है बल्कि विश्व में रहने वाले सभी लोगों को अपने परिवार का सदस्य मानते हुए वासुदेव कुटुंब बकम का उद्बोध दुनिया में किसी धरती से हुआ है तो हमारे आपके देश भारत से हुआ है जो भी हम काम करते हैं देश के लिए करते हैं

और मैं जानता इस आज़ाद भारत में लोकतांत्रिक तरीके से अपने मतों का प्रयोग करते-करते हमारे देश की जनता आप काफी राजनीतिक दृष्टि से जागरूक हो गई है हमें क्या करना है कहां क्या फैसला करने हैं इसका फैसला करने की समझ इसका फैसला करने की कुवैत भारत के अंदर है भाइयों बहनों

और मैं यह भी कहना चाहता हूं अरविंद केजरीवाल जी दिल्ली प्रदेश के मुख्यमंत्री जिस समय अन्ना हजारी के साथ आंदोलन चल रहा था सबसे बड़े संत वही बने हुए थे और उसे समय उन्होंने देश की जनता से वादा किया था कि अगर उनका आंदोलन सफल हो गया तो वह कोई राजनीतिक पार्टी नहीं बनाएंगे

अन्ना हजारे कहते रहे की अर्जुन केजरीवाल कभी भी राजनीति में मत जाना कभी भी राजनीति पार्टी मत बनाना नहीं तो हमारे आंदोलन की जो पवित्रता है उसे पर प्रश्न चिन्ह लग जाएगा इस व्यक्ति ने अन्ना हजारे की चिंता नहीं करी और दिल्ली में अपनी राजनीतिक पार्टी बनाई और इस समय सरकार चला रहे हैं और इस समय वह जेल की हवा खा रहे हैं 100 करोड रुपए के घोटाले में जेल की हवा खा रहे हैं

और मैं इस देश कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से कहना चाहता हूं वह हमसे आयु में छोटे हैं परसों के दिन जब वह केजरीवाल के साथ मैंने देखा प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए देखा भाइयों बहनों मुझे ग्लानि हुई है मैं सम्मान के भाव से कहना चाहता हूं मुख्यमंत्री के घर में ही उनके संसद को लाभ और दूसरों से पीटा गया और उसकी के साथ बैठकर उत्तर प्रदेश में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है इन लोगों ने देश को तमाशा बना रखा है

विपक्षी कहते हैं कि भाजपा की सरकार आएगी तो आरक्षण कर देंगे और मुस्लिम भाइयों से कहते हैं कि वह उनका धर्म के आधार पर निरीक्षण देंगे कर दी भारत का संविधान इस बात की इजाजत नहीं देता हैनिरंतर घूम रहा करने की कोशिश कर रहे हैं अलीगढ़ यूनिवर्सिटी और जामिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में आरक्षण दिया गया

लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उसे आरक्षण को रद्द किया हम लोग कभी भी हिंदू मुसलमान ईसाई और यहूदी के आधार पर कभी कोई भेद नहीं किया भारत माता की कोख से जो भी पैदा हुआ है उसे आधार पर हम सभी भाई-भाई हैं और इसी आधार पर हम अपने देश के लिए काम करना चाहते हैं यह माइनॉरिटी के मन में भय पैदा करके समर्थन लेना चाहते हैं लेकिन हम उनके मन में प्यार और मोहब्बत से समर्थन चाहते हैं।

बिना लोक लाज के बिना लोकतंत्र नहीं चल सकता है परिवार भी चलना होता है परिवार में भी लोग लाज होता है तभी परिवार चलता है लेकिन इन लोगों का अंदर लोक लाज नहीं रह गया।

हमारी सरकार ने अगला टर्म 5 साल का होगा उसमें हम हिंदुस्तान की माता और बहनों को संसद और विधानसभा में 33 प्रतिशत का आरक्षण देंगे.

महिला सशक्तिकरण के बगैर हमारा देश भी सशक्तिकरण को प्राप्त नहीं कर सकता इसलिए आप लोगों से कहता हूं कि अपने मत का प्रयोग बहुत सोच समझ कर करना चाहिए 3 साल पहले रक्षा मंत्री के रूप में मैंने कहा कि पोक के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि मैं ऐसे हालात बनते जा रहे हैं कि कुछ दिन में पीओके के लोग भी डिमांड करेंगे कि हम भारत के साथ जाना चाहते हैं आपने देखा होगा एक डेढ़ साल के अंदर ही बाग अधिकृत कश्मीर के अंदर से यह आवाज उठ रही है कि हम पाकिस्तान की तरफ नहीं रहना चाहते हैं।

आपने भी आज वीडियो देखा होगा पाक अधिकृत कश्मीर के लोग कह रहे हैं कि पीओपी के रहने वाले लोगों के द्वारा पाकिस्तान का झंडा वहां से उतर जा रहा है और उनका कहना है कि यहां पाकिस्तान का झंडा अब नहीं फहरेगा।

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की जिम्मेदारी होती है कि दुनिया में कहीं भी मानवाधिकार का यदि उल्लंघन हो रहा हो और उसका हनन हो रहा है तो उसका वह अभियान लेने आज लखनऊ के मंच से मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मांग करना चाहता हूं कि वहां उपयोगी के रहने वाले लोगों को प्रसारण किया जा रहा है हमारा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार इसका संज्ञान ले मै यह अपील करता हूं।

जिस पार्टी आपको देना है तो सरकार बनाने के लिए नहीं देश बनाने के लिए राजनीति करती है जैसे परिवार का एक भी सदस्य शेष नहीं रहना चाहिए जो मतदान न करें आप हमको वोट देना चाहते हैं हमें दें या विपक्षी को देना चाहते हैं उसको दें लेकिन मतदान अवश्य करें या मैं आपसे अपील करता हूं

हमने छोटी-छोटी चीजों पर भी ध्यान दिया 2022 में विधानसभा के चुनाव में 2014 में लोकसभा 17 में विधानसभा 19 में लोकसभा 22 में विधानसभा और 24 में फिर लोकसभा आपके मन में बा होता होगा कि हम कितनी बार वोट दें देश में लोगों का शर्म भी बचना चाहिए संसाधन भी बचना चाहिए समय भी बचना चाहिए इसकी चिंता करते हुए हमने फैसला किया है और इलेक्शन में फर्स्ट में डाल दिया है कि सरकार बनने के बाद 5 साल के अंदर वन नेशन वन इलेक्शन होगा।

दहशत में जो भी फैसला किया जा सकते हैं उसको लेने में हमारे प्रधानमंत्री जरा भी संकोच नहीं करते हैं साहसिक फैसले लेने में भी कभी भी संकोच नहीं किया। सरकारी मुखिया की यदि मृत्यु हो जाती है तो उसकी 55 फीसदी उसकी संपत्ति सरकार को जब्त कर लेनी चाहिए।

रक्षा मंत्री होने के नाते छोटी-छोटी चीजों के लिए विदेश से मांगते थे फायर आर्म्स,टॉप,गोले, मिसाइल सब विदेश से लाते थे और अब यह सभी दुनिया को हम लोग एक्सपोर्ट कर रहे हैं 21,000 करोड़ से अधिक का एक्सपोर्ट हम लोग कर चुके हैं 5 वर्षों के अंदर हमारा एक्सपोर्ट 50,000 करोड़ से अधिक होगा।

मोदी ने संकल्प ले रखा है कि चाहे जो हो प्रधानमंत्री जी का कहना है की रक्षा के मामले में भी आत्मनिर्भर होना चाहिए कि सारे रक्षा उत्पादन भारत में बनेंगे और भारत वासियों के हाथों से बनेंगे कुछ भी हम आयात नहीं करेंगे।

पाकिस्तान के सांसद रहमान ने कहा है कि भारत विश्व की महाशक्ति बनने के लिए आगे बढ़ रहा है और पाकिस्तान अपनी बर्बादी को बचाने के लिए दुनिया से भीख मांग रहा है। पाकिस्तान के मंत्रियों में शिकार किया है कि भारत में जो हमले हुए हैं उसमें पाकिस्तान का हाथ है भारत का जो स्थान और विकास होगा चाहे हिंदू हो मुसलमान हो ऐसा हो यहूदी हो जो भी भारत का नागरिक है उसके साथ किसी भी सूरत में भेदभाव नहीं होने पाएगा यह बताओ के साथ कहता हूं कि जो यदि कोई तर्क करना चाहता है आज मैं खुलकर कह रहा हूं कि जो हमसे तर्क करना चाहता है तो कर सकता है।

भाइयों बहनों लखनऊ के भाई चारों को भी किसी भी सूरत में बिगड़ता नहीं देना हम वोट की परवाह नहीं करते हैं हम वोट के लिए राजनीति नहीं करते हैं भारत ऐसा देश है जिस सर्प के काट लेने के बाद व्यक्ति के मरने की पक्की गारंटी होती है नाग पंचमी के दिन उसको भी दूध पिलाने का काम कोई देश करता है तो वह भारत में होता है हमें किसी भी जाट किसी भी पथ किसी भी मजहब या धर्म का हो उससे कभी भी नफरत का भाव नहीं रहा मैं आप लोगों से भी अपील करता हूं कि चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है तो मैं भी सोचा कि अपनी भड़ास आज निकालो गलत प्रचार कर करके भारत के समाज को बांटने की कोशिश की है मंत्रिमंडल में प्रधानमंत्री के बाद में हूं पूछे कोई और प्रधानमंत्री सांप्रदायिक होते और धर्म जाति के आधार पर भेदभाव करना होता है तो सारी योजनाएं सबको बिना भेदभाव के मिली है कभी उसमें कोई भेदभाव नहीं किया।

देश का भविष्य आपके हाथों में है और लखनऊ के लोग बड़े जागरूक हैं आप सभी के अंदर वह ताकत है कि आप दुनिया के लिए एक मिसाल बन सकते हैं आपके अंदर वह क्षमता है।

कश्मीर के एक दो घटनाओं को छोड़कर भारत में कहीं भी कोई आतंकी वारदात नहीं हुई है और भारत रत्न रहा है भारत अब दुनिया का ताकतवर देश बन चुका है हम किसी को आंख नहीं दिखाई और यह भारत का इतिहास है कि दुनिया की एक इंच जमीन पर कभी कब्जा नहीं किया किसी के ऊपर हमने आक्रमण नहीं किया लेकिन भारत को अगर कोई आंख दिखाने की कोशिश करेगा तो भारत अब हमारा कमजोर भारत नहीं है उसका मुंह तोड़ जवाब देने की कुबत है भारत में।

जो विकास कार्य यहां हुए हैं, हमने कोई एहसान नहीं किया आपने हमें चुनकर भेजा हमारे अंदर जितने क्षमता थी हमने करने का पूरा प्रयास किया।

सभी पार्कों में जिम की व्यवस्था होगी। लखनऊ वाले मेरी बात सुने, विश्व के टॉप 10 सिटी में हमारा लखनऊ आ चुका है और हमारी कोशिश है कि लखनऊ को दुनिया के पांच टाप शहरों में हमारा लखनऊ हो।

लखनऊ का एयरपोर्ट हो रेलवे स्टेशन हो विकास से संबंधित किसी भी कार्य के लिए हमारे मुख्यमंत्री योगी ने कभी किसी काम को टाला नहीं उसमें पूरा सहयोग किया उसके लिए मैं मुख्यमंत्री को भी धन्यवाद और बधाई देता हूं।

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के कार्यकर्ता देवतुल्य हैं जो इतनी कड़ी धूप के बावजूद यहां इतनी बड़ी संख्या में यहां उपस्थित है और भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से विजय बनाने के लिए संकल्पित है। रक्षा मंत्री का प्रयास है कि आने वाले 5 सालों में लखनऊ को विश्व का सबसे खूबसूरत शहर बनायें।

कार्यक्रम को लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, लोकसभा चुनाव संयोजक एमएलसी मुकेश शर्मा, क्षेत्रीय विधायक डॉ नीरज बोरा, वरिष्ठ नेता नीरज सिंह , अनुपमा जायसवाल ने भी संबोधित किया।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि मंच पर राज्यसभा सांसद संजय सेठ , बृजलाल, महापौर सुषमा खर्कवाल, एमएलसी मोहसिन राजा,पूर्व सांसद अशोक बाजपेई , शरद बाजपेई भारत डांगर अमित गुप्ता शैलेंद्र सिंह अटल राम अवतार कनौजिया विवेक सिंह तोमर घनश्याम अग्रवाल टिंकू सोनकर,प्रवीण गर्ग सहित मंडल अध्यक्ष और पार्षद गणों के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here