लखनऊ। भारतीय खेल प्राधिकरण, क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र लखनऊ के एनसीओई (नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) में डोपिंग के प्रति खिलाड़ियों, कोच, स्पोर्ट्स साइंस स्टाफ और अन्य स्टाफ को जागरुक करने के लिए बड़ी पहल की गई।
इसके अंतर्गत नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) के एंटी डोपिंग अधिकारी मनोज कुमार और विकास त्यागी शुक्रवार को साई लखनऊ पहुंचे।
यहां प्रतिबंधित दवाओं के सेवन से बचने और उसके दुष्प्रभाव के बारे में बताया कि पॉजिटिव पाए जाने पर करियर बर्बाद होने के साथ शरीर पर भी काफी दुष्प्रभाव पड़ता है। वहीं इस अवसर पर साई लखनऊ के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी आत्म प्रकाश ने भी डोपिंग पर चर्चा की।
ये भी पढ़े : प्रतिबंधित दवाओं के सेवन से खिलाड़ी को होता है ये नुकसान, पढ़े रिपोर्ट
ये भी पढ़े : स्कूल नेशनल गेम्स : साई लखनऊ के ताइक्वांडो प्रशिक्षुओं ने 1 स्वर्ण सहित जीते 6 पदक