अगली फीचर फिल्म की तैयारी में जुटे नाग अश्विन, आलिया भट्ट के साथ बातचीत जारी

0
98
साभार : गूगल

नाग अश्‍व‍िन निर्देशित ‘कल्‍क‍ि 2898 AD’ ने बीते साल बॉक्‍स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। प्रभास, अमिताभ बच्‍चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे सितारों से सजी इस फिल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड 1042.25 करोड़ का ग्रॉस कलेक्‍शन किया।

अब चर्चा है कि नाग अश्‍व‍िन अपनी अगली फिल्‍म की तैयारी में जुट गए हैं और इसके लिए आलिया भट्ट से बात हो रही है। आलिया इस वक्‍त संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्‍म में वह रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ काम कर रही हैं।

फिलहाल, अक्टूबर 2025 तक इसकी शूटिंग पूरी होने की उम्मीद है। अब रिपोर्ट के मुताबिक, सब ठीक रहा तो आलिया राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके डायरेक्‍टर नाग अश्विन के साथ काम करेंगी। बताया जा रहा है कि आलिया पिछले कुछ समय से एक ऐसी स्क्रिप्ट की तलाश में हैं, जो ‘लव एंड वॉर’ के बाद उनकी अगली फिल्म बन सके।

सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि नाग अश्‍व‍िन ‘कल्कि 2898 AD’ के अगले भाग से पहले एक और फीचर फिल्म प्‍लान कर रहे हैं। इसमें कहा गया है, ‘फ‍िलहाल फिल्‍म के जॉनर, प्‍लॉट जैसी जानकारी को गुप्त रखा गया है,  दोनों में बातचीत हो रही है और आलिया को भी कहानी पसंद आई है।’

शूटिंग के लिए तारीख तय की जा रही हैं, क्योंकि आलिया नवंबर से ही किसी दूसरी फिल्म की शूटिंग कर पाएंगी। नाग अश्‍व‍िन भी अपनी अगली फिल्म नवंबर से शुरू करना चाहते हैं, क्‍योंकि आगे उन्‍हें ‘कल्कि 2898 AD’ में भी जुटना है, जिसकी शूटिंग 2026 की दूसरी छमाही में शुरू होगी। आलिया भट्ट ‘लव एंड वॉर’ के अलावा वाईआरएफ़ स्पाई यूनिवर्स की ‘अल्‍फा’ में नजर आएंगी।

ये भी पढ़े : छात्रों के डिप्रेशन से जुड़े सवाल पर दीपिका ने साझा की अपनी कहानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here