नरेंद्र कुमार अब यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन के पूर्णकालिक सचिव

0
52

लखनऊ। उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन की रविवार को मेरठ में हुई स्पेशल जनरल काउंसिल की मीटिग में 58 जनपदों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लेकर अध्यक्ष आशुतोष भल्ला क नेतृत्व स्वीकार किया।

इस बैठक में गत 25 दिसंबर 2024 को कानपुर में अध्यक्ष की अनुमति के बिना हुई असंवैधानिक मीटिंग को पूरे सदन ने निरस्त कर दिया। इसके साथ पूर्व सचिव डॉ देवेश दुबे को सर्वसम्मति से पद से हटा दिया गय।

वहीं कार्यवाहक सचिव नरेंद्र कुमार को पूर्ण रूप से सचिव मनोनीत किया गया और उन्हें सचिव के संपूर्ण कार्य के निर्वहन का उत्तरदायित्व सोपा गया।

अब सिर्फ ऑनलाइन एंट्री, कोई भी शुल्क ऑनलाइन ही लिया जाएगा

एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष भल्ला द्वारा आयोजित बैठक में कानपुर में मतभेद के चलते पूर्व जिला सचिव नरेश चौधरी और दिनेश भदौरिया के मतभेद को लिखित रूप से दूर करने और एकमत होने के शपथ पत्र देने के उपरांत कानपुर संगठन को बहाल कर दिया गया।

इसके साथ बनाए गए नए संगठन एथलेटिक्स कानपुर की मान्यता को समाप्त कर दिया गया है। आज बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक दशा में ऑनलाइन एंट्री ही की जाएगी। इसमें किसी प्रकार का रजिस्ट्रेशन शुल्क व सब्सक्रिप्शन शुल्क ऑनलाइन ही स्वीकार किया जाएगा।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कराने वाले जनपद को मिलेगा 40 से 60 फीसदी तक आर्थिक सहयोग

ये पेमेंट उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष नीरज कुमार द्वारा भेजे गए अकाउंट में ही भेजने का निर्णय लिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कराने वाले जनपद को 40 से 60 फीसदी तक आर्थिक सहयोग दिया जाएगा।

वहीं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को किट खाने-पीने व यथा संभव रहने की व्यवस्था भी की जाएगी।
इसके साथ ही सह सचिव संदीप सिंह ने एसोसिएशन के एकाउंट बन्द होने के कारण प्रतियोगिताओं के आयोजन में आ रही कठिनाई को ध्यान में रखते हुवे नया एकाउंट किसी राष्ट्रीय कृत बैंक में खुलवाने के प्रस्ताव रखा जिसको उपस्थित सभी सदस्यों ने स्वीकार किया। इसकी जिम्मेदारी कोषाध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव नरेन्द्र कुमार को  दी गई।

ये भी पढ़े : यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन की कानपुर में हुई बैठक व निर्णय असंवैधानिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here