नरेंद्र मोदी को चुना गया संसदीय दल का नेता, लखनऊ में मनाई गई खुशियां

0
223

दिल्ली के पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा संसदीय दल, एनडीए के संसदीय दल व लोकसभा के नेता के रूप में चुना गया।

बैठक में वरिष्ठ नेता लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने नरेन्द्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुने जाने का प्रस्ताव रखा जिसका अमित शाह, नितिन गडकरी व सहयोगी दलों के नेताओं ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया।

नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश और लखनऊ महानगर पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी प्रदेश मुख्यालय हजरतगंज पर ढोल नगाड़े, आतिशबाजी और मिठाई वितरण के साथ उत्सव मनाया गया।

पार्टी मुख्यालय पर प्रदेश महामंत्री एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ला, प्रदेश महामंत्री एमएलसी अनूप गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, एमएलसी मुकेश शर्मा,

महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक ओपी श्रीवास्तव के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने जश्न व हर्ष से भरे इस आयोजन में आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी।

ये भी पढ़ें : जोरदार टक्कर के बाद अपूर्व सिंह व रिजवान अली संयुक्त विजेता

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, सहसंयोजक हिमांशु दुबे, रमेश तूफानी,महामंत्री राम अवतार कनौजिया, घनश्याम अग्रवाल, विवेक सिंह तोमर, सीता नेगी, सुशील तिवारी पम्मी, गणेश वर्मा, लखविंदर सिंह, हेमंत दयाल,

दीपक शुक्ला, विनायक पांडे, विशाल गुप्ता लव कुश त्रिवेदी, रीना चौरसिया,सहित बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए एक दूसरे को लड्डू खिलाएं और बधाई दी।कार्यकर्ताओं ने “एक बार फिर मोदी सरकार”, मोदी जिंदाबाद, जय श्री राम और भारत माता की जय के विजय उद्घोष के साथ पार्टी झंडा लहराते हुए जश्न मनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here