सूरत। 36वें नेशनल गेम्स की समाप्ति हो चुकी है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंडोर स्टेडियम में खेलों की समाप्ति हुई जिसमें सर्विसेज सबसे बेस्ट टीम साबित हुई। केरल के साजन प्रकाश और कर्नाटक की हशिका रामचंद्र को बेस्ट एथलीट चुना गया। सात साल बाद नेशनल गेम्स का आयोजन हो रहा था
सर्विसेज ने 61 स्वर्ण, 35 रजत और 32 कांस्य पदक के साथ पहना ताज
और गुजरात सरकार ने आखिरी मिनट में आगे आकर इसकी मेजबानी करने का फैसला लिया था। तैयारी के लिए 100 दिन से कम का समय मिलने के बावजूद गुजरात सरकार से सफलतापूर्वक खेलों का आयोजन किया है। भारत के सभी 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के एथलीट्स ने इवेंट्स में हिस्सा लिया।
जिसमें कुल एथलीट्स की संख्या 8,000 से अधिक रही। जुड़ेगा इंडिया- जीतेगा इंडिया के नारे के साथ 36 प्रकार के खेलों में एथलीट्स ने हिस्सा लिया। माननीय उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजा भलींद्र सिंह ट्रॉफी सर्विसेज को सौंपी जिन्होंने लगातार चौथी बार इस पर अपना कब्जा जमाया है।
36वें नेशनल गेम्स के दौरान टूटे कई रिकार्ड
सर्विसेज ने 61 स्वर्ण, 35 रजत और 32 कांस्य पदक अपने नाम किए। महाराष्ट्र ने पदक तालिका में दूसरा स्थान पाकर इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की बेस्ट स्टेट ट्रॉफी उठाई। महाराष्ट्र ने इस गेम्स में सबसे अधिक पदक जीते। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ने साजन प्रकाश को बेस्ट पुरुष एथलीट का अवार्ड दिया
केरल के साजन प्रकाश और कर्नाटक की हशिका रामचंद्रा बने बेस्ट एथलीट
जिन्होंने पांच स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम किया। श्रीहरि नटराज ने पांच स्वर्ण और दो रजत जीते थे। 2015 में भी प्रकाश ने यह अवार्ड अपने नाम किया था और अब लगातार दूसरी बार अवार्ड हासिल किया है। कर्नाटक की 14 साल की हशिका रामचंद्रा को बेस्ट महिला एथलीट का अवार्ड मिला।
History Repeated🤯
2015 National Games star Sajan Prakash once again wins the Best Male Athlete of the #NationalGames with 5🥇 2🥈 1🥉 in Swimming#ThankYouGujarat #36thNationalGames #ClosingCeremony #UnityThroughSports #JudegaIndiaJitegaIndia #NationalGames2022 #Swimming pic.twitter.com/S1psnSv3Vw
— National Games (@Nat_Games_Goa) October 12, 2022
हशिका ने छह स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता है। उन्हें लोकसभा स्पीकर श्री ओम बिरला ने अवार्ड प्रदान किया। गुजरात के 10 साल के शौर्यजीत खैरे ने मल्लखंभ में पदक हासिल किया था और वह इस गेम्स में पदक जीतने वाले सबसे युवा एथलीट बने।
10 साल के शौर्यजीत खैरे को मल्लखंभ में पदक, गेम्स में पदक विजेता सबसे युवा एथलीट
IIT गांधीनगर में आयोजित ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स में 38 और राजकोट में आयोजित एक्वेटिक्स इवेंट्स में 36 राष्ट्रीय खेलों के रिकॉर्ड टूट गए। तमिलनाडु की रोजी मीना पॉलराज (महिला पॉल वॉल्ट) और एन. अजित (भारोत्तोलन पुरुषों की 73 किग्रा क्लीन एंड जर्क), सर्विसेज के शिव सुब्रमण्यम (पुरुष पोल वॉल्ट), यूपी के राम बाबू (पुरुषों की 35 किमी रेस वॉक) और अरुणाचल प्रदेश के सैम्बो लापुंग (पुरुषों की 96 किग्रा भारोत्तोलन- क्लीन एंड जर्क) राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी तोड़ने वाले कुछ एथलीटों में से एक हैं।
The rising star of Indian swimming, Hashika Ramachandra awarded as the Best Female Athlete of #36thNationalGames with
🥇6
🥉1#ThankYouGujarat #NationalGames #ClosingCeremony #UnityThroughSports #JudegaIndiaJitegaIndia #NationalGames2022 #NationalGamesGujarat #Surat #Swimming pic.twitter.com/kgJ7IpI7kD— National Games (@Nat_Games_Goa) October 12, 2022
महाराष्ट्र और हरियाणा के बीच खेल महाशक्ति बनने का संघर्ष चलता रहा और इसमें महाराष्ट्र ने 39 स्वर्ण, 38 रजत और 63 कांस्य के साथ दूसरा नम्बर हासिल किया। हरियाणा (38 स्वर्ण, 38 रजत, 39 कांस्य) को तालिका में तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।
Honourable Vice President of India, Shri Jagdeep Dhankhar addresses the people at the Closing Ceremony of the #36thNationalGames.#ThankYouGujarat #NationalGames #ClosingCeremony #UnityThroughSports #JudegaIndiaJitegaIndia #NationalGames2022 #NationalGamesGujarat #Surat pic.twitter.com/H52Pm05iSe
— National Games (@Nat_Games_Goa) October 12, 2022
कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल ने पदक तालिका में क्रमश: चौथा, पांचवां और छठा स्थान हासिल किया। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और मणिपुर प्रत्येक का अभियान 20-20 स्वर्ण के साथ समाप्त हुआ। मेजबान गुजरात ने भी राष्ट्रीय खेलों के इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
Goa to host #37thNationalGames!
(In Pics)
Secretary General IOA, Shri Rajeev Mehta handovers the National Games Flag to Goa Sports Minister, Shri Govind Gaude.#ThankYouGujarat #NationalGames #ClosingCeremony #UnityThroughSports #JudegaIndiaJitegaIndia #NationalGames2022 pic.twitter.com/oOzOklqq6L
— National Games (@Nat_Games_Goa) October 12, 2022
उसने , कुल 49 पदक जीते जिनमें 13 स्वर्ण, 15 रजत और 21 कांस्य पदक शामिल हैं। मेजबान टीम ओवरआल स्टैंडिंग में 12 वें स्थान पर रही। 29 टीमों ने कम से कम एक स्वर्ण जीता और तीन अन्य दल कम से कम एक पदक के साथ घर लौटे।
महाराष्ट्र को दूसरा व हरियाणा को तीसरा स्थान
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि जब वे गुजरात आते हैं तो वहां एक तरह की ऊर्जा होती है जिसे तुरंत महसूस किया जा सकता है। धनखड़ ने कहा, “मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि आप सभी गुजरात की मीठी यादों को घर ले जाएंगे।“ उन्होंने राष्ट्र निर्माण में खेल की शक्ति का जिक्र करते हुए कहा, “राष्ट्रीय खेलों में कई रिकॉर्ड तोड़े गए।
ये भी पढ़े : अंतिम दिन सर्विसेज को पांच गोल्ड, 61 स्वर्ण सहित 128 पदक के साथ रहा शीर्ष पर
लेकिन कोई दिल नहीं तोड़ा गया है। ” उपराष्ट्रपति ने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि देश जल्द ही ओलंपिक की मेजबानी करेगा। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ने कहा कि खेल राज्य के साथ-साथ देश में भी जीवन का एक तरीका बनने लगा है। मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी नई खेल नीति से राज्य के एथलीटों को उच्च लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी।
राष्ट्रीय खेल- 2023 के मेजबान गोवा को सौंपा गया राष्ट्रीय खेल का झंडा
एथलीटों के कौशल को विकसित करने के लिए, हमने स्वर्णिम गुजरात खेल विश्वविद्यालय भी शुरू किया है और मुझे उम्मीद है कि विश्वविद्यालय ओलंपिक एथलीट बनाने में मदद करेगा। भारतीय ओलंपिक संघ के सचिव राजीव मेहता ने कहा कि गुजरात ने सिर्फ 90 दिनों में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कर एक नया मानक स्थापित किया है।
https://twitter.com/Nat_Games_Guj/status/1580213821113004033
मेहता ने कहा “यह उन राज्यों के लिए एक उदाहरण होना चाहिए जो भविष्य में इसका आयोजन करेंगे।” राष्ट्रीय खेलों का झंडा 2023 संस्करण के मेजबान गोवा के खेल मंत्री गोविंद गौडे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल को सौंपा गया।
इसमें 8,500 लोगों ने राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लिया, जिनमें आईओए के अधिकारी, राष्ट्रीय खेल संघ और राज्य संघ, भारतीय खेल प्राधिकरण, शेफ डी मिशन, प्रतियोगिता प्रबंधक, शीर्ष एथलीट, मीडियाकर्मी और अन्य राष्ट्रीय खेल प्रतिभागी शामिल थे।