लखनऊ। सोनू यादव ने इंडियन बैंक राष्ट्रीय पैरा जूडो प्रतियोगिता में मेजबान उत्तर प्रदेश के लिए स्वर्ण पदक जीता।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम के अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित इस चैंपियनशिप के पहले दिन उत्तर प्रदेश के श्यामजीत, वंश व सुजीत ने रजत जबकि सानियाद व अनमोल ने कांस्य पदक जीते।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि इंडियन बैंक के चीफ जनरल मैनेजर सुधीर कुमार गुप्ता थे।
इस अवसर पर इंडियन ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन के चेयरमैन अवनीश कुमार अवस्थी, अध्यक्ष मुकेश कुमार मेश्राम, महासचिव मुनव्वर अंज़ार एवं यूपी ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन के महासचिव सुधीर एस. हलवासिया भी मौजूद थे।
मुख्य अतिथि बृजेश पाठक ने अपने संबोधन में भरोसा दिलाया कि यूपी ष सरकार अभी भी पैरा खिलाड़ियों के लिये कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेंगी।
इस प्रतियोगिता के दौरान पैरालंपियन कांस्य पदक विजेता व एशियन पैरा गेम्स रजत पदक विजेता कपिल परमार एवं एशियन पैरा गेम्स की कांस्य पदक विजेता कोकिला को सम्मानित भी किया गया। पहले दिन के विजेताओं को सुभाष चंद शर्मा (आईएएस व प्रमुख सचिव, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग) ने पदक पहनाकर पुरस्कृत किया।
पहले दिन बालक सब जूनियर वर्ग में 30 किग्रा से कम में राजस्थान के रोहित धाकड़ पहले व विशाल सोनी दूसरे, 35 किग्रा से कम में हरियाणा के उमेश कुमार पहले, उत्तर प्रदेश के श्याम जीत दूसरे, 40 किग्रा से कम में तेलंगाना के करीम हैदर पहले, उत्तर प्रदेश के वंश दूसरे, उत्तर प्रदेश के सानियाद व राजस्थान के रोहित तीसरे स्थान पर रहे।
45 किग्रा से कम में उत्तर प्रदेश के सोनू यादव पहले व सुजीत दूसरे जबकि जम्मू-कश्मीर के बंती राम व राजस्थान के यश सिवाच तीसरे, 50 किग्रा से कम में मध्य प्रदेश के रिंकू गुज्जर पहले, पंजाब के अम्मान खान दूसरे, राजस्थान के भारत व समीर खान तीसरे स्थान पर रहे।
50 किग्रा से अधिक वर्ग में तेलंगाना के बी.हरिहरन पहले, राजस्थान के सलाउद्दीन दूसरे, तेलंगाना के वी. जीवन व उत्तर प्रदेश के अनमोल तीसरे स्थान पर रहे।
बालिका सब जूनियर वर्ग में 30 किग्रा से कम में महाराष्ट्र के लवधा संजय खा पहले व रूतुजा लंगोटे दूसरे जबकि 35 किग्रा से कम में कर्नाटक की सविता पहले व आंध्र प्रदेश के के सी यशस्व तीसरे स्थान पर रहे।
ये भी पढ़ें : 13वीं राष्ट्रीय पैरा जूडो प्रतियोगिता सोमवार से