दो रन की रोमांचक जीत से नेशनल पीजी कॉलेज बना चैंपियन

0
284

लखनऊ।  अश्विनी यादव (56) के अर्धशतक के बाद मैन आफ द मैच अक्षत बाजपेयी (4 विकेट) की अगुवाई में शानदार गेंदबाजी के सहारे नेशनल पीजी कॉलेज ने 22वीं चंद्रभानु गुप्त मेमोरियल इंटर कालीजिएट क्रिकेट टूर्नामेंट (अमित सिंह चौहान ट्राफी के लिए) का खिताब जीत लिया।

 22वीं चंद्रभानु गुप्त मेमोरियल इंटर कालीजिएट क्रिकेट टूर्नामेंट 

सीबी गुप्त ग्राउंड पर नेशनल पीजी कॉलेज ने एसआरएम यूनिवर्सिटी को रोमांचक फाइनल मैच में दो रन से पराजित किया। नेशनल पीजी कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 166 रन का स्कोर बनाया। टीम से अश्विनी यादव (56) के अर्धशतक के बाद यश राव (39) व सुमोक्ष द्विवेदी (24) ने भी उम्दा पारी खेली।

 एसआरएम यूनिवर्सिटी को रोमांचक मैच में दो रन से दी मात

एसआरएम यूनिवर्सिटी से पवन कुमार को दो विकेट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एसआरएम यूनिवर्सिटी की टीम 19.2 ओवर में 164 रन ही बना सकी। प्रशांत तिवारी ने सर्वाधिक नाबाद 48 रन बनाए। अमन प्रकाश व मोहम्मद दानिश ने 27-27 जबकि हिमांशु ने 22 रन बनाए लेकिन टीम  जीत से मात्र दो रन दूर रह गयी।

ये भी पढ़े : नेशनल पीजी कॉलेज ब्लू 75 रन की जीत से सेमीफाइनल में 

नेशनल पीजी कॉलेज से अक्षत बाजपेयी ने 33 रन देकर चार विकेट हासिल किए। यश राव व अश्विनी यादव को दो-दो विकेट मिले। समापन समारोह में मुख्य अतिथि जयेंद्र प्रताप सिंह राठौर  (कोआपरेटिव मंत्री, यूपी सरकार) ने पुरस्कार बांटे।

विशेष पुरस्कार
  • सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज : सुमोक्ष द्विवेदी (नेशनल पीजी कॉलेज)
  • सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज : अश्विनी यादव (नेशनल पीजी कॉलेज)
  • मैन ऑफ द टूर्नामेंट : प्रशांत तिवारी (एसआरएम यूनिवर्सिटी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here