नेशनल पीजी कॉलेज ब्लू 75 रन की जीत से सेमीफाइनल में 

0
403
प्रतीकात्मक चित्र : सोशल मीडिया
प्रतीकात्मक चित्र : सोशल मीडिया

लखनऊ।  नेशनल पीजी कॉलेज ब्लू ने 22वीं चंद्र भानु गुप्त मेमोरियल इंटर पीजी कॉलेजिएट क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 (अमित सिंह चौहान ट्रॉफी के लिए) में गुरुवार को पहले सेमीफाइनल में नेशनल पीजी कॉलेज रेड को 75 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

22वीं चंद्र भानु गुप्त मेमोरियल इंटर पीजी कॉलेजिएट क्रिकेट टूर्नामेंट 2022   

इसी के साथ खेले गए टूर्नामेंट के पहले क्वार्टर फाइनल  में एसआरएम यूनिवर्सिटी ने लखनऊ पब्लिक कॉलेज को 3 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में इंट्री की। सीबी गुप्त ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में पहले सेमीफाइनल में  नेशनल कॉलेज ब्लू ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 223 रन बनाए।

चार रन से शतक से चूके मैन ऑफ द मैच सुमोक्ष कुमार ने 96 रन का योगदान किया। यश राव ने 39, ऋतिक कुमार ने 27 रन जोड़े।  नेशनल पीजी कॉलेज रेड से अविरल कुमार 3/19 विकेट  हासिल किए।

ये भी पढ़े : सीएएल ब्लू की जीत में कृतज्ञ और तेजस्व चमके

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए नेशनल पीजी कॉलेज (रेड) 20 ओवर में 8 विकेट पर 148 रन ही बना सका और 75 रन से हार गया। टीम से अविरल कुमार ने 30, जय प्रताप  ने 20 और शिवम ने 18 रन का योगदान दिया। नेशनल पीजी कॉलेज ब्लू  से  अश्विनी कुमार 3/23 व ऋतिक 2/25 को विकेट  मिले।

इससे पूर्व खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल में एसआएम यूनिवर्सिटी 3 विकेट से जीती। मैच में एलपीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 139 रन बनाए। इसमें आशिम ने 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली जबकि राजन कुमार ने 20 रन जोड़े।

एसआरएम यूनिवर्सिटी से हिमांशु कुमार 2/22 व पवन कुमार 2/32 को विकेट मिले। जवाब में  एसआरएम यूनिवर्सिटी ने 16 ओवर में सात विकेट पर 145 रन बनाकर  मैच जीत लिया। टीम की जीत में मैन ऑफ द मैच प्रशांत कुमार ने 49, मोहम्मद दानिश ने 25 रन की पारी खेली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here