कवि राजेन्द्र कात्यायन को राष्ट्र गौरव सम्मान

0
301

लखनऊ। देश भारती पब्लिक स्कूल लखनऊ के मुख्य प्रबंधक और राष्ट्रीय कवि वेद व्रत वाजपेयी ने कवि और वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र कात्यायन को कविता पाठ के लिए ‘राष्ट्र गौरव सम्मान, से सम्मानित किया। इस अवसर पर कात्यायन को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

इस मौके पर वेद व्रत वाजपेयी ने राममंदिर आंदोलन में कवियों की महत्वपूर्ण भूमिका की चर्चा करते हुए कहा कि राममंदिर निर्माण का रास्ता प्रशस्त करने में कवियों ने अपनी रचनाओं से विशेष योगदान दिया है। ऐसे में जब राम मंदिर का जनता के दर्शनार्थ शुभारंभ होने जा रहा है तो कवियों को भी आमंत्रित किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें : आसरा की कोशिश को लोगों ने सराहा, 6 बेसहारों को मिला आशियाना

आदि कवि वाल्मीकि से लेकर गोस्वामी तुलसीदास और आज के राष्ट्रभक्त कवियों का राम नाम की महत्ता को जन जन में प्रसारित करने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस सम्मान अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मनमोहन, राजेश श्रीवास्तव, नरेंद्र सिंह, हरिमोहन वाजपेई और कुलदीप शुक्ल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here