रमन प्रभाव की खोज की याद में प्रतिवर्ष 28 फरवरी को “राष्ट्रीय विज्ञान दिवस” मनाया जाता है। आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर सीएसआईआर-केन्द्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (सीमैप), लखनऊ आम जनता सहित विद्यार्थियों के लिए खुला रहा।
इस अवसर पर लगभग 400 से भी अधिक स्कूल/कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। इन विद्यार्थियों को संस्थान की विभिन्न प्रयोगशालाओं जैसे पायलट प्लांट फैसिलिटी, वर्मीकम्पोस्ट इकाई, आसवन इकाई, एक्स्प्रेश्न, सेंट्रल फैसिलिटी, टिशू कल्चर लैब, एल.सी.एम.एस. लैब प्रक्षेत्र व मानव गार्डेन का भ्रमण कराया गया।
संस्थान मे वैज्ञानिकों द्वारा औषधीय एवं सगंध पौधों मे किए जा रहे शोध कार्यों के बारें मे विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं वैज्ञानिकों का संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया गया
जिसमे विद्यार्थियों ने औषधीय एवं सगंध पौधों मे किए जा रहे शोध एवं विकास कार्यों के विषय मे वैज्ञानिको से प्रश्न पूछे तथा सीएसआईआर-सीमैप के वैज्ञानिकों ने विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर दिये। इस संवाद मे डॉ.वीआर सिंह, डॉ.एएस नेगी, डॉ.डी.सैकिया, डॉ.एल.रहमान व डॉ.संजय कुमार ने भाग लिया।
ये भी पढ़ें : औषधीय एवं सगन्ध पौधों से निर्मित वैल्यू-एडेड उत्पाद बनाने में प्रशिक्षित करना उद्देश्य