राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप : असम और उत्तराखंड के खिलाड़ियों का दबदबा

0
251

हरिद्वार। उत्तराखंड की पवित्र धरती हरिद्वार शुक्रवार से ताइक्वांडो के सबसे बड़े राष्ट्रीय मुकाबले का साक्षी बन गई है। ताइक्वांडो अकादमी ऑफ इंडिया और देवभूमि उत्तराखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में वंदना कटारिया स्टेडियम में 42वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप और 28वीं राष्ट्रीय पूमसे चैंपियनशिप का शानदार आगाज़ हो गया है।

इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में देश के करीब 20 राज्यों से 900 से अधिक खिलाड़ी और अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं।
ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया (TFI) की देखरेख में हो रहे इस आयोजन का उद्घाटन भाजपा यूपी के वरिष्ठ नेता और TFI के कोषाध्यक्ष सुधीर एस. हलवासिया ने किया।

जीतने वालों को मिलेगा वर्ल्ड चैंपियनशिप की टिकट

TFI के महासचिव और भारत में ताइक्वांडो के जनक जिमी आर. जगतियानी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी इस साल नवंबर में दक्षिण कोरिया में होने वाली विश्व ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

खास बात यह है कि इस बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप में विश्व ताइक्वांडो महासंघ के नए नियमों के तहत मुकाबले हो रहे हैं, जिनका सीधा असर खिलाड़ियों की रणनीतियों और तकनीक पर देखा जा रहा है।

आयोजन में जुटे अनुभवी अधिकारी

इस बड़े आयोजन को सफल बनाने में ताइक्वांडो के वरिष्ठ पदाधिकारी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। आयोजन समिति में जीएम महेंद्र मोहन, तकनीकी अध्यक्ष जीएम पीटर जे जगतियानी, जीएम रूप कमल नंदी, जीएम मनोज त्यागी, जीएम गौरव सिंह चौहान, मास्टर मनोज वर्मा, मास्टर राकेश कु. सिंह और आयोजन सचिव राहुल धीमान प्रमुख रूप से शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय चयन ट्रायल : अनिश की दोहरी जीत, नर्मदा का शानदार प्रदर्शन

इन्फेंट वर्ग (पुरुष – 17 किग्रा) में कीर्तिमान भारद्वाज (असम) ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। उनके राज्य के साथी उमर फ्रुक को रजत मिला। ड़ीसा के तेजस नायक और असम के बोर्निल ज्योति सैकिया ने कांस्य पदक साझा किया।

इन्फेंट वर्ग (पुरुष – 17-19 किग्रा) में हरनिल भुयान (असम) ने स्वर्ण अपने नाम किया। इन्फेंट वर्ग (पुरुष – 19-21 किग्रा) में वीर चौधरी (उत्तराखंड) और शान एम (कर्नाटक) ने अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीते। पश्चिम बंगाल के रौनक सिंह को रजत पदक मिला।

इन्फेंट वर्ग (महिला – 17 किग्रा से कम) में उत्तराखंड की ख़ुशी पाल ने स्वर्ण पदक जीतकर मेजबान राज्य को पहला महिला गोल्ड दिलाया। शिशु महिला वर्ग (19-21 किग्रा) में गौरा टंडन (उत्तराखंड) ने भी स्वर्ण पदक हासिल किया।

सीनियर महिला वर्ग (53-57 किग्रा) में अंजंता घोष (पश्चिम बंगाल) ने सीनियर वर्ग में शानदार खेल दिखाते हुए स्वर्ण पदक जीता। मध्य प्रदेश की कशिश कश्यप को रजत मिला, जबकि दिल्ली की हिमाद्री जोशी और अज़ू कांस्य पदक विजेता रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here