22 से 25 सितंबर तक होगी राष्ट्रीय वोवीनाम मार्शल आर्ट प्रतियोगिता

0
374

लखनऊ। 11वीं राष्ट्रीय वोवीनाम मार्शल आर्ट प्रतियोगिता 22 से 25 सितंबर तक लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगी। इस दौरान वोवीनाम एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ प्रदेश खेल युवा कार्यक्रम मंत्री गिरीश चंद यादव से सचिवालय कार्यालय में भेंट कर प्रतियोगिता हेतु आमंत्रित किया।

प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश वोवीनाम एसोसिएशन द्वारा किड्स ग्रुप, सब जूनियर, जूनियर व सीनियर बालक व बालिका वर्ग के विभिन्न 77 भार वर्गों व 24 प्रदर्शन विधाओं में आयोजित की जाएगी जिसमें एकल प्रदर्शन के साथ ही चाकू व तलवारबाजी प्रदर्शन की प्रतियोगिताएं भी शामिल रहेंगी।

ये भी पढ़े : उत्तर प्रदेश के प्रवीण गर्ग बने वोवीनाम एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष

प्रतियोगिता में 28 प्रदेशों से 600 खिलाड़ी प्रतिभाग करने की संभावना है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के दौरान विशेष तकनीकी शिविर का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु वोवीनाम मार्शल आर्ट हेड क्वार्टर वियतनाम से एक्सपर्ट बुलाए गए है।

जिला सचिव एवं प्रदेश संयुक्त सचिव वैभव यादव ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता से पूर्व 7 व 8 सितंबर को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिस में चयनित टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here