एनसीसी कैडेट्स ने सीखी स्कूबा डाइविंग की बारीकियाँ, बढ़ा आत्मविश्वास

0
47

लखनऊ: एनसीसी निदेशालय (उत्तर प्रदेश) के तत्वावधान में एनसीसी कैडेट्स के लिए आयोजित स्कूबा डाइविंग कैंप का सफल समापन एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, गोरखपुर में हुआ। यह कैंप 19 अगस्त से 14 अक्टूबर तक आयोजित किया गया।

इस कैंप का उद्घाटन मेजर जनरल विक्रम कुमार, अतिरिक्त महानिदेशक, एनसीसी निदेशालय (उत्तर प्रदेश) द्वारा 19 अगस्त को लखनऊ में किया गया था।

 

इस प्रशिक्षण का समन्वय एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, लखनऊ द्वारा किया गया तथा प्रशिक्षण स्कूबा डाइविंग फाउंडेशन ऑफ इंडिया (SDFI) द्वारा प्रदान किया गया।

कैंप का मुख्य उद्देश्य कैडेट्स को साहसिक एवं जल आधारित गतिविधियों का अनुभव प्रदान करना था, साथ ही उनमें जल के प्रति आत्मविश्वास, अनुशासन, टीम भावना और जीवनोपयोगी कौशलों का विकास करना भी इसका प्रमुख लक्ष्य रहा।

लखनऊ से गोरखपुर तक चला एनसीसी का स्कूबा डाइविंग सफर सफलतापूर्वक पूरा

 

उत्तर प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों से आए 11 एनसीसी ग्रुप मुख्यालयों के लगभग 1500 कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक इस कैंप में भाग लिया। कैडेट्स को स्नॉर्कलिंग और स्कूबा (Self Contained Underwater Breathing Apparatus) डाइविंग का सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।

यह प्रशिक्षण कमांडर सुमित घोष (सेवानिवृत्त), उपाध्यक्ष – SDFI, कमांडर विजय चौधरी (सेवानिवृत्त) तथा अर्चना सरदाना — जो कि प्रसिद्ध बेस जम्पर, पर्वतारोही, स्काईडाइवर एवं स्कूबा डाइवर हैं — के मार्गदर्शन एवं उनकी अनुभवी टीम की देखरेख में सम्पन्न हुआ।

इस कैंप ने कैडेट्स में अत्यधिक उत्साह और प्रेरणा उत्पन्न की तथा उन्हें साहसिक खेलों, नेतृत्व, आत्मविश्वास और चरित्र निर्माण की दिशा में प्रेरित किया — जो कि राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के मूल मूल्य हैं।

 

यह स्कूबा डाइविंग कैंप वास्तव में एनसीसी की भावना का प्रतीक है, जो अनुशासन, नेतृत्व, सेवा और साहस के आदर्शों पर आधारित है तथा युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करता है।

ये भी पढ़ें : अनुशासन और आत्मविश्वास सिखाएगा स्कूबा डाइविंग कैंप

ये भी पढ़ें : भविष्य की रक्षा ज़रूरतों की रूपरेखा बनी मेरठ के ईएमई टेक फेस्ट में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here