20 यूपी गल्सॅ बटालियन ऐनसीसी और स्थानीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई।

इस अवसर पर सर्वप्रथम प्राचार्य प्रोफेसर रश्मि बिश्नोई तथा शिक्षकों ने महाविद्यालय में स्थित सुभाष प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात महाविद्यालय की एन सी सी इकाई द्वारा लेफ्टिनेंट प्रतिमा शर्मा के समन्वय से स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।
इस कैम्प में 20 यू पी गर्ल्स बटालियन एनसीसी की कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल कविता रामदेवपुत्रा, रिटायर्ड (लेफ्टिनेंट कर्नल) डॉक्टर कुमुद बाजपेई, मेजर डॉक्टर शमीना पारेख, डाक्टर(लेफ्टिनेंट कर्नल) अल्पना गुप्ता सहित प्रमुख अधिकारी एवं अनेक चिकित्सक और पैरा मेडिकल स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।

शिविर से पूर्व महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर रश्मि बिश्नोई तथा अन्य सदस्यों ने बसंत पंचमी के अवसर पर ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के शिक्षक तथा पूर्व सैनिक डॉक्टर जितेंद्र दुबे ने नेताजी सुभाष के जीवन से जुड़े अनेक प्रसंगों को याद किया। प्राचार्य प्रोफेसर रश्मि बिश्नोई ने कहा कि नेताजी का जीवन आज की पीढ़ी के लिए अनुकरणीय है, सभी को देश के प्रति समर्पित होने की आवश्यकता है।
धन्यवाद ज्ञापन लेफ्टिनेंट प्रतिमा शर्मा ने किया। इस अवसर पर इनोवेशन ऑफ चेंज NGO द्वारा स्लम एरिया के बच्चों ने आउटरीच एक्टिविटी के अंतर्गत महाविद्यालय प्रांगण में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की फोटो पिक्सल आर्ट के माध्यम से बनाई, जिसे देखकर सभी रोमांच से भर गए और इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर में NCC कैडेट्स ने आंखों की जांच, पैथोलॉजी टेस्ट, गाइनोकोलॉजिस्ट कंसल्टेंट, लगभग 15 कैडेट्स एवं 5 प्राध्यापकों ने ब्लड डोनेशन जैसा पुनीत कार्य किया।













