पुनीत सागर अभियान में एनसीसी कैडेटों का दम, कायाक रेस में दिखा उत्साह

0
64

लखनऊ : 3 यूपी नेवल एनसीसी यूनिट ने लखनऊ में गोमती रिवर फ्रंट पर “पुनीत सागर अभियान – क्लीन गोमती, ग्रीन गोमती” के साथ इंटर-बटालियन कायाक रेस का सफल आयोजन किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव, ग्रुप कमांडर, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, लखनऊ ने उपस्थित होकर आयोजन की शोभा बढ़ाई।

लखनऊ एनसीसी ग्रुप के अंतर्गत विभिन्न बटालियनों के अधिकारी, एएनओ, पीआई स्टाफ, जीसीआई और एनसीसी कैडेटों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कैडेटों ने नदी तट पर स्वच्छता अभियान चलाया और पर्यावरण संरक्षण व सिंगल-यूज़ प्लास्टिक के उन्मूलन के प्रति जन-जागरूकता फैलायी।

इंटर बटालियन कायाक रेस में कैडेटों ने अत्यंत जोशपूर्ण प्रतिस्पर्धा की, जिसमें उनकी सहनशक्ति, टीम वर्क और जलकौशल की उत्कृष्ट झलक देखने को मिली। मुख्य अतिथि ने विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए और सभी कैडेटों के अनुशासन एवं उत्साह की सराहना की।

कार्यक्रम का समापन गोमती नदी को स्वच्छ रखने तथा पुनीत सागर अभियान के मूल्यों को आगे बढ़ाने के सामूहिक संकल्प के साथ हुआ।

ये भी पढ़े : सेना अधिनियम के 75 वर्ष, लखनऊ में हुआ डीएम सेन स्मृति व्याख्यान

ये भी पढ़ें : ड्रिल से लेकर एयरोमॉडलिंग, एनसीसी कैंप में कैडेटों को विशेष प्रशिक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here