बीएसएनवी इंटर कॉलेज में एनसीसी रैंक सेरेमनी, 11 कैडेट्स हुए प्रमोट

0
64

बीएसएनवी इंटर कॉलेज चारबाग़ मे 67 यूपी बटालियन एनसीसी के 94 ट्रूप व 95 ट्रूप के जूनियर कैडेट्स के रैंक सेरेमनी फंक्शन आयोजित की गई।

कुल 11 कैडेट्स को उपप्रधानाचार्य यू के बाजपेई, परीक्षा प्रभारी शहमूम अख्तर, कैप्टन राजेश त्रिपाठी की उपस्तिथि मे अगली ऊंची रैंक पर प्रमोट किया गया.

इस मौके पर कमांडेड ऑफिसर दीपक दयाल के मार्गदर्शन मे ट्रेनिंग जेसीओ इंद्रजीत सिंह व पी आई के द्वारा पदोंउन्नति के कार्यक्रम का समापन किया गया।

सीटीओ आलोक भारद्वाज व प्रशांत दीक्षित के द्वारा सभी पीआई स्टाफ को भी धन्यवाद दिया गया जिन्होंने हमारे विद्यालय के कैडेट्स को सिखाया कि एक सैनिक कैसे बनते हैं।

ये भी पढ़ें : पुनीत सागर अभियान में एनसीसी कैडेटों का दम, कायाक रेस में दिखा उत्साह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here