साई लखनऊ के पैरा पावरलिफ्टर अजय, पहले ही इंटरनेशनल में जीते 3 सिल्वर

0
59

लखनऊ। भारतीय खेल प्राधिकरण, क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के पैरा पावरलिफ्टिंग एनसीओई प्रशिक्षु अजय पटेलिया ने थाईलैंड के सॉन्गख्ला में 1 से 6 दिसंबर तक आयोजित प्रतिष्ठित वर्ल्ड एबिलिटी स्पोर्ट यूथ गेम्स में अपने पहले इंटरनेशनल टूर्नामेंट में ही 3 रजत पदक देश की धाक जमाई।

अजय ने 54 किग्रा भार वर्ग में सर्वश्रेष्ठ 81 किग्रा सहित कुल 156 किग्रा वजन उठाकर 2 रजत पदक अपने नाम किए। वहीं मिश्रित टीम इवेंट में अजय भारत और इंडोनेशिया की संयुक्त अंतरराष्ट्रीय मिश्रित टीम से खेले और 78 किग्रा का वजन उठाया और टीम को एक और रजत पदक मिला।

जन्म से ही लोकोमोटर दिव्यांग अजय ने 2023 में अहमदाबाद (गुजरात) में पैरा पावरलिफ्टिंग शुरू की थी। उनके पिता व पेश से ऑटो चालक विनोदभाई पटेल ने अजय को खेलों में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

साई लखनऊ के प्रभारी क्षेत्रीय निदेशक आत्म प्रकाश ने बताया कि अजय राष्ट्रीय पदक विजेता पैरा-पावरलिफ्टिंग प्रशिक्षु दिलीप शुक्ला को अपना आदर्श मानते हैं, जिन्होंने उन्हें पावरलिफ्टिंग की प्रारंभिक शिक्षा दी। मई 2024 से अजय एनसीओई लखनऊ में कोच गोपालभाई शर्मा और राहुल शर्मा से प्रशिक्षण ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें : साई लखनऊ के सद्दाम ने बहरीन ओपन पैरा ताइक्वांडो में जीता कांसा

अजय ने कहा कि वो तीन रजत पदक जीतकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मैं एनसीओई लखनऊ को उत्कृष्ट प्रशिक्षण केंद्र और सुविधाएं प्रदान करने और इस प्रतियोगिता में मेरी भागीदारी में सहयोग के लिए दिल से धन्यवाद देता हूं। मैं अपने कोच का भी आभारी हूं, जिन्होंने मुझे प्रेरित किया और मेरी ट्रेनिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

टूर्नामेंट में भारतीय पैरा-पावरलिफ्टिंग टीम के कोच के रूप में अजय के साथ गए राहुल शर्मा ने कहस कि हमारे लिए गर्व की बात है कि अजय ने वर्ल्ड एबिलिटीस्पोर्ट यूथ गेम्स 2024 में 3 रजत पदक जीते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here