स्थानीय पावानगर महावीर इण्टर कालेज के राज मालती स्टेडियम में आयोजित 19वीं अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच में एनई रेलवे की टीम ने थ्रीएस एकेडमी दिल्ली को हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। एनईआर के खिलाड़ी प्रशान्त अवस्थी को आल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच चुना गया।
गुरुवार को दस बजे से शुरू हुए इस प्रतियोगिता में रेलवे के कप्तान अंकित यादव ने टांस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम निर्धारित 30 ओवरों के मैच में 23वें ओवर के अंतिम गेंद पर सभी विकेट गंवाकर मात्र 131 रन ही बना पाई।
दिल्ली के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अब्दुल वहाब ने 47 गेंदों पर चार छक्के चार चौकों के मदद से नवाद 54 रन, एकान्त ठाकुर ने 49 गेंदों पर एस छक्का पांच चौकों के मदद 38 रन, अंकुर कौशिक तीन चौकों के मदद से 14 रनों का योगदान दिया। दिल्ली के टीम शुरुआत बेहद खराब रही।
उनके टीम के तीन खिलाड़ी बिना खाता खोले तो तीन खिलाड़ी पांच रन के अन्दर ही आउट हो चुके थे। रेलवे के तरफ से गेंदबाजी करते हुए शमशुल हक, प्रशांत अवस्थी, राजनायक, त्रिशाल त्रिवेदी ने दो- दो विकेट जबकि शिवम दीक्षित ने एक लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेलवे की टीम ने 21वें ओवर के अंतिम गेंद पर सात विकेट गंवाकर मैच को जीता लिया।
जिसमें अंकित यादव ने 36 गेंदों पर तीन छक्के तीन चौकों के मदद से 40 रन, प्रशान्त अवस्थी ने 38 गेंदों पर दो छक्के, तीन चौकों के मदद से 36 रन, अभिषेक पाण्डेय और शिवम दीक्षित ने 14-14 रनों का योगदान दिया।
ये भी पढ़ें : पीकेएल 11 : जयपुर पर एकतरफा जीत के साथ सेमीफाइनल में यूपी योद्धाज
दिल्ली के तरफ से गेंदबाजी करते हुए स्वरित यादव ने छ ओवर डालकर 42 रन देते हुए चार विकेट, अक्ष्य सिंघल ने दो तथा कप्तान ने एक विकेट लिया। रेलवे के खिलाड़ी प्रशान्त अवस्थी को 36 रन बनने के साथदो विकेट लेने पर मैन आफ द मैच का पांच हजार नगद पुरस्कार कुशीनगर महोत्सव के संयोजक तथा वरिष्ठ पत्रकार विनय राय ने दिया।
इसके पहले मैच का शुभारंभ क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी गोरखपुर अश्वनी मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मैच का अम्पायरिंग यूपीसीए पैनल के अंपायर सतीश पाण्डेय व संतोष कुमार सिंह रहे जबकि थर्ड अंपायर मुहम्मद नदीम रहे। स्कोरिंग बीसीसीआई पैनल के स्कोरर एसपी सिंह ने किया।
मैच का कमेंट्री मुहम्मद आलम तथा गुड्डू पाण्डेय ने किया। इस दौरान संरक्षक तथा शहीद मेजर के बड़े भाई पूर्व आरटीओ अजय त्रिपाठी, शासकीय अधिवक्ता अभय त्रिपाठी, रामानुज पाण्डेय, सीओ जोश, डॉ केपी सिंह, राजन शुक्ला, प्रोफेसर शरद मिश्रा, सुनील प्रजापति,चंदन दुबे,
अयान,अनिल गुप्ता, विनीत कुमार बंटी, टीएन राय, उदयभान सिंह, डाक्टर बिना गुप्ता, रियाजुदीन सिद्दीकी,दरोगा भाई,प्रफुल राय,सिंह, मंजूर आलम, प्रदीप सिंह,
गुड्डू चौहान, सुनील सिंह, गोविन्द यादव, कविंद्र सिंह, खुर्शीद आलम, चन्दन दुबे, सत्यम त्रिपाठी, शिवम त्रिपाठी, भास्कर राय,पंकज ओझा, पिंटू सिंह, गुड्डू सिंह, पिंटू राय आदि उपस्थित रहे।