लखनऊ। नीरज चोपड़ा हाउस ने मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस यानि राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय खेल प्राधिकरण (क्षेत्रीय केंद्र) लखनऊ में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना दबदबा बनाते हुए ओवरआल विजेता होने का गौरव हासिल किया। इस दौरान साक्षी मलिक हाउस की टीम उपविजेता रही।
खेल दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को खिलाड़ियों के अतिरिक्त स्टाफ के लिए भी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके लिए खिलाड़ियों की चार टीमें साक्षी मलिक हाउस, पीवी सिंधु हाउस, नीरज चोपड़ा हाउस व मिल्खा सिंह हाउस में बांटा गया था।
खिलाड़ियों व स्टाफ की संयुक्त टीम बनाकर क्रिकेट, वॉलीवाल, टेबल टेनिस के मैच कराए गए जबकि कम एंड प्ले स्कीम के स्टूडेंट्स के अभिभावकों ने रस्साकसी व रिले दौड़ में हिस्सा लिया।
विजेताओं के मुख्य अतथि सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग सुहास एल यतिराज (आईएएस) ने पुरस्कार बांटे। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों से अपने लंबे खेल एवं प्रशासनिक जीवन के अनुभव साझा किए।
मुख्य अतिथि ने इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय भारोत्तोलक एम.मार्टिना देवी एवं हॉकी खिलाड़ी हिना बानो को को सम्मानित किया । इस अवसर पर विजय सिंह चौहान (अर्जुन पुरस्कार विजेता, एथलेटिक्स), एवं रणवीर सिंह (अर्जुन अवार्डी, वॉलीबाल) भी मौजूद थे।
इस अवसर पर साई लखनऊ के उपमहानिदेशक संजय सारस्वत ने भी खिलाड़ियों को खेल दिवस की शुभकामनाएं दी। अंत में साई लखनऊ के निदेशक आत्म प्रकाश ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
ये भी पढ़ें : हॉकी : लखनऊ मंडल की जीत में साई लखनऊ का दिखा आठ का दम