नीरज घेवान चमके: “होमबाउंड” ने कान्स में जीता दिल, 9 मिनट बजी तालियां

0
40
साभार : गूगल

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में भारतीय सिनेमा के लिए एक और ऐतिहासिक पल दर्ज हो गया है। निर्देशक नीरज घेवान की नई फिल्म ‘होमबाउंड’ ने इंटरनेशनल मंच पर ऐसा जादू चलाया कि पूरे थिएटर में मौजूद दर्शक 9 मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाते रहे।

फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद निर्माता करण जौहर भावुक हो गए और उन्होंने निर्देशक को गले लगाकर अपनी भावनाएं जाहिर कीं। इस फिल्म में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आए।

होमबाउंड को ‘अन सर्टेन रिगार्ड’ श्रेणी में दिखाया गया और इसका विषय और कहानी, दोनों ने दर्शकों को भीतर तक झकझोर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे करण जौहर की आंखें नम थीं और वह इमोशनल होकर नीरज घेवन को गले लगा रहे थे।

फिल्म की स्क्रीनिंग के तुरंत बाद क्लिप्स और प्रतिक्रियाएं शेयर की गईं, जिनमें एक यूजर ने इसे ‘पावरफुल मूवी’ कहा और 9 मिनट के स्टैंडिंग ओवेशन का जिक्र किया। यह पल न सिर्फ कलाकारों के लिए गौरवपूर्ण रहा बल्कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी गर्व का क्षण था।

जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर कोई और नहीं बल्कि विश्व सिनेमा के दिग्गज मार्टिन स्कोर्सेसे हैं। उनका जुड़ाव ही इस प्रोजेक्ट की वैश्विक अहमियत को दर्शाता है। वहीं, फिल्म की टीम पूरी शिद्दत से कान्स में मौजूद रही और सबकी निगाहें जाह्नवी कपूर के लुक पर भी टिकी थीं। उन्होंने इस खास मौके पर बैकलेस कोर्सेट गाउन और शानदार ज्यूलरी पहनकर फैशन के मोर्चे पर भी अपनी छाप छोड़ी।

‘होमबाउंड’ की कहानी और किरदारों के अभियन ने न सिर्फ भारतीय दर्शकों को बल्कि अंतरराष्ट्रीय ऑडियंस को भी प्रभावित किया। विशाल जेठवा और ईशान खट्टर की जोड़ी पहली बार इस अंदाज में देखने को मिली और दोनों ने अपने अभिनय से खूब वाहवाही बटोरी।

नीरज घेवान इससे पहले ‘मसान’ जैसी समीक्षकों द्वारा सराही गई फिल्म बना चुके हैं, जिसमें विक्की कौशल लीड रोल में थे। अब होमबाउंड के जरिए उन्होंने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि कंटेंट-ड्रिवन सिनेमा भी ग्लोबल स्टेज पर दमदार मौजूदगी दर्ज कर सकता है।

ये भी पढ़े : जाह्नवी कपूर कान्स में छाईं : बैकलेस गाउन में दिखा दिलकश अंदाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here