नीट 2024 परीक्षा : एसकेडी न्यू स्टैन्डर्ड कोचिंग के 125 स्टूडेंट्स चयनित

0
246

लखनऊ। वर्ष 2024 की प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) मेडिकल प्रवेश परीक्षा में एसकेडी न्यू स्टैन्डर्ड कोचिंग इन्स्टीट्यूट के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा और संस्थान ने इस परिक्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्राप्त किया।  इस वर्ष संस्था से कुल 125 से अधिक विद्यार्थियों का नीट 2024 में चयन हुआ।

इस वर्ष सरकारी मेडिकल कालेज के लिए कटऑफ की लिस्ट की 660 अंक के ऊपर गई जो कि 42 नम्बर पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक है।

प्रतियोगियों में इकरा खॉन ।प्त्. 327, खुषदिल आलम ।प्त्. 1336, अब्दूल मुकीम ।प्त्. 2416, सृष्टी ।प्त्. 2772, देवांष दिक्षित ।प्त्. 3788, अनुराग पटेल ।प्त्. 3879, रत्नाकर मिश्रा ।प्त्. 9044, सत्यम राय ।प्त्. 10334, आइसी शुक्ला ।प्त्. 10893, साराह हसन फातिमा ।प्त्. 11822, अहमद खान इकराम ।प्त्. 12767, अनस आलम ।प्त्. 12852, आदि प्राप्त किए

संस्था के संस्थापक प्रबन्धक प्रोफेसर एसकेडी सिंह एवं निदेशक मनीष सिंह ने दी बधाई

संस्था के संस्थापक प्रबन्धक प्रोफेसर एसकेडी सिंह एवं निदेशक मनीष सिंह ने चयनित प्रतियोगियों को बधाई देते हुए उनके सफल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।

चयनित हुए सफल छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर, माता-पिता व प्रोफेसर एसकेडी सिंह के अनुभवी दिशा-निर्देशों एवं सभी अध्यापकोें व उनके द्वारा पढ़ाई जाने वाली शैली को दिया।

विद्यार्थियों ने उचित समय-प्रबन्धन, संस्था से प्राप्त होने वाली पाठ्य सामग्री व समय-समय पर दी जाने वाली काउन्सिलिंग को अपनी सफलता का मूलमंत्र बताया। सभी सफल प्रतियोगियों हेतु पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन जुलाई 2024 में किया जायेगा।

ये भी पढ़ें : नीट परीक्षा 2024 : पिता चलाते हैं क्लाथ शाप, अब बेटा आयुष बनेगा डाक्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here