लखनऊ। गंगा की स्वच्छता के प्रति जनमानस में जागरूकता बढ़ाने हेतु नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्वच्छ गंगा मिशन, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम में ‘गंगा रन’ (हाफ – मैराथन) का आयोजन किया गया।
यह दौड़ केडी सिंह बाबू स्टेडियम से आरम्भ होकर हजरतगंज, सिकंदराबाद, गोमती-पुल, खाटू श्याम मंदिर, हनुमान सेतु, परिवर्तन चौक होते हुए केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर समाप्त हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक वित्त, नमामि गंगे रत्नेश कुमार सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। दौड़ शुरू होने से पूर्व प्रतिभागी ज़ुम्बा पर जमकर थिरके। हाफ मैराथन के समापन के बाद पुरस्कारों का वितरण किया गया। इसके पूर्व प्रतिभागियों ने गंगा एवं अन्य नदियों की स्वच्छता और अविरलता को बनाए रखने के लिए अपने विचार भी साझा किए।
ये भी पढ़ें : गंगा रन आज, स्वच्छता के प्रति जन जागरुकता बढ़ाना लक्ष्य
हाफ मैराथन में महिला वर्ग से नीतू कुमारी प्रथम, प्रीति यादव द्वितीय, मोनिका उपाध्याय तृतीय स्थान पर रहीं जबकि पुरुष वर्ग में इस्लाम अली प्रथम, सैय्यूब खान द्वितीय तथा अनुपम तृतीय स्थान पर रहे। इसके अलावा राहुल निषाद, हिमांशु,मुस्कान एवं करीना को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।
पुरस्कार वितरण से पूर्व गंगा प्रश्नोत्तरी में प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें अचिंत्य प्रताप शाही, ऐश्वर्या आदि ने पुरस्कार प्राप्त किए। पुरस्कारों का वितरण निदेशक वित्त, नमामि गंगे रत्नेश कुमार सिंह द्वारा किया गया।