नेहरू हाउस 545 अंकों के साथ बना विजेता

0
152

लखनऊ। नेहरू हाउस ने हार्नर कालेज के वार्षिक खेल-कूद दिवस समारोह में विभिन्न खेलों की स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन के सहारे ओवरऑल विजेता ट्रॉफी जीत ली।

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित समारोह में नेहरू हाउस 545 अंकों के साथ सबसे आगे रहा। दूसरी ओर कड़ी प्रतिस्पर्धा में दो अंक से पिछड़े गांधी हाउस ने 543 अंकों के साथ उपविजेता ट्रॉफी हासिल की।

हार्नर कालेज के वार्षिक खेल-कूद दिवस में सुहाना गुप्ता सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

इस अवसर पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ सुहाना गुप्ता ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

समारोह में मुख्य अतिथि लेफ़्टिनेंट कर्नल विजय कुमार मिश्रा (सीओ 25 यूपी बटालियन, एनसीसी शाहजहॉंपुर, (एलुमिनाई- हॉर्नर कॉलेज) एवं अति विशिष्ट अतिथि फैज़ान उस्मानी (निदेशक एलेन कूपर सुपरहाउस, (एलुमिनाई- हॉर्नर कॉलेज) ने पुरस्कार वितरित किए।

अतिथिगण का स्वागत कालेज की प्रधानाचार्या डा.माला मेहरा ने किया। इससे पूर्व ध्वजारोहण एवं मशाल प्रज्जवलन के साथ समारोह की शुरुआत हुई। इस दौरान मुख्य आर्कषण ताइक्वांडो प्रदर्शन एवं ग्रैंड फिनाले रहा जिसके माध्यम से चंद्रयान की सफलता का जश्न रहा।

वहीं बच्चों ने फ्लैग मार्च, बॉल ड्रिल, पाइलट पीटी, ड्रिल, पिरामिड, ऐरोबिक्स, योगा, प्लांट लाइफ साइकिल ड्रिल, फ्लैग ड्रिल आदि प्रस्तुत किया।

इसके अलावा बच्चों के लिए फिल द बकेट रेस,बलून वाडेल रेस, व्हील बैरो रेस, स्किपिंग रेस, 100 मीटर रेस, रिले रेस तथा अभिभावकगण और कक्षा 12 के बच्चों के बीच रस्साकसी के मुकाबले का भी आयोजन किया गया।

 

वहीं छात्रों के अलावा, उत्साही माता-पिता ने रेस और टग ऑफ़ वॉर में सक्रिय भूमिका निभाई। आज समारोह में सीएमएस गोमतीनगर की वरिष्ठ प्रधानाचार्या मंजीत बत्रा और सीएमएस चौक की प्रधानाचार्या अदिति शर्मा भी मौजूद रही।

ये भी पढ़ें : हार्नर कॉलेज का वार्षिक खेलकूद दिवस समारोह 25 नवंबर को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here