नीदरलैंड को शीर्षक्रम के बेहतर प्रदर्शन की दरकार, कल श्रीलंका से होगा मैच

0
145

लखनऊ। खराब फॉर्म से जूझ रही श्रीलंका के सामने शनिवार को इकाना स्टेडियम में खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप-2023 के तीसरे मैच मे नीदरलैंड की चुनौती होगी। नीदरलैंड के हौसले इसलिए बुलंद है कि उसने अपने पिछले मैच में खिताब की प्रबल दावेदार दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी।

सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा मैच

हालांकि कल के मैच में नीदरलैंड को शीर्षक्रम के बेहतर प्रदर्शन की दरकार होगी। पिछले मैच में विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ डाउड और कोलिन एकेरमैन के अच्छी शुरूआत नहीं दिला पाने के चलते मध्यक्रम पर दबाव बन गया था।

वहीं स्टार हरफनमौला बास डि लीडे अच्छी गेंदबाजी तो कर रहे है लेकिन वो उतनी बेहतर बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे है। हालांकि धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत से बढ़े आत्मविश्वास को नीदरलैंड की टीम भुनाते हुए जीत की लय को कायम रखना चाहेगी।

डच टीम को अपने स्पिनर रोलोफ वान डेर मर्वे से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। नीदरलैंड की निगाह अब 12 साल में पहली बार विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने पर लगी है।

वहीं जीत की आस लगाए श्रीलंका के सामने गेंदबाजी परेशानी खड़ी कर सकती है। वहीं टीम एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है। टीम ने बल्लेबाजी में दो मैचों में 300 से अधिक बनाये है। हालांकि गेंदबाजी पर टीम को मंथन करना होगा।

श्रीलंकाई गेंदबाजी आक्रमण की कमान एक बार फिर से दिलशान मदुशंका पर होगी जिन्होंने अभी तक सात विकेट झटके है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी मैदान पर खेले गए मैच में उनकी गेंद ने स्विंग ली थी जिसका वह डच टीम के खिलाफ फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप : इकाना स्टेडियम में लगातार दूसरे मैच से क्यों दूर रहे दर्शक

ये भी पढ़ें : World Cup: ऑस्ट्रेलिया की तीन मैचों में पहली जीत, श्रीलंका की तीसरी हार

इससे पहले श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच पांच बार टक्कर हुई है जिसमें श्रीलंका ने पांचों बार जीत दर्ज की है। वहीं इस साल विश्व कप क्वालीफायर में श्रीलंका ने दो बार नीदरलैंड को पराजित किया था।

जहां तक इकाना की पिच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम फायदे में रही है क्योंकि फ्लड लाइट में गेंद घूम रही है। ऐसे में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी।

वैसे इकाना की पिच हमेशा से गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती रही है। यहां की पिच हमेशा से स्पिन और तेज गेंदबाज दोनों के लिए मददगार रहती है।

वहीं विश्व कप को ध्यान में रखते हुए इस मैदान पर 4 पिच तैयार की गई है. जो बल्लेबाज औऱ गेंदबाज दोनों को मदद करती है। पिच की धीमी प्रकृति के कारण शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।

टीमें :

नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओडोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरू, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रोलोफ वान डेर मर्व, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रेयान क्लेन, वेस्ली बारेसी, साकिब जुल्फिकार , शारिज अहमद और साइब्रांड एंजेलब्रेक्ट

श्रीलंका: कुसल मेंडिस, कुसाल परेरा, पथुम निसांका, लाहिरू कुमारा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रम, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, महीश तीक्षणा, दुनिथ वेलालागे, कासुन राजिता, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका और दुशान हेमंता, चमिका करुणारत्ने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here