लखनऊ। बारिश की फुहारों के बीच खेले गए लखनऊ जिला फुटबॉल लीग-2022 के मैचों में न्यू ब्वायज क्लब व इलेवन स्टार क्लब ने जीत दर्ज की। चौक स्टेडियम में खेले जा रही लीग में बुधवार को पहले मैच में न्यू ब्वायज ने टाइगर क्लब को 3–1 गोल से हराया।
लखनऊ जिला फुटबॉल लीग-2022
टाइगर क्लब से विवेक ने खेल के चौथे मिनट में ही प्रतिद्वंद्वी के डिफेंस को भेदते हुए पहला गोल दागा। इसके बाद न्यू ब्वायज ने रणनीति बदली और आसिफ ने आठवें मिनट में साथी खिलाड़ी से मिले पास पर बराबरी का गोल दागा। फिर तो न्यू ब्वायज के खिलाड़ियों ने मैच पर मजबूत पकड़ बनाते हुए जीत अपनी झोली में डाल ली।
ये भी पढ़े : लखनऊ जिला फुटबॉल लीग : इन टीमों ने दर्ज की जीत
न्यू ब्वायज की ओर से सचिन ने 29वें व 46वें मिनट में गोल दागकर टीम की बढ़त 3-1 कर दी जो अंत तक कायम रही। दूसरे मैच में इलेवन स्टार क्लब ने रेड स्टार क्लब को एकतरफा 4–0 से हराया।
इलेवन स्टार क्लब से करन सिंह ने 16वें, अली हैदर ने 36वें, दीपक ने 48वें व आर्यन सिंह ने 54वें मिनट में गोल दागे। लीग में गुरुवार यानि 21 जुलाई को एक्स स्टूडेंट्स क्लब व ममता स्पोर्टिंग क्लब और स्पोर्ट्स कॉलेज (ए) बनाम सिटी क्लब के बीच मैच होगा।