नया बजट, नई उम्मीद

0
758
साभार : गूगल

दिव्य नौटियाल

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आम लोगों का खास ख्याल रख रही है। जब से यूपी में योगी सरकार आई है तब से प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है। यूपी सरकार का बजट सोमवार को पेश हो गया है।

इस बजट में यूपी सरकार ने आम लोगों पर विशेष फोकस किया है। अच्छी बात ये है कि इस बार का बजट 7,36,437 करोड़ रुपये कर दिया गया है जो आम लोगों को बड़ी राहत देगा। बजट में 24,863.57 करोड़ रुपये की नई योजनाएं शामिल हैं। इस बजट एआई, सोलर, धार्मिक पर्यटन, कृषि, उद्योग और एमएसएमई पर पूरा जोर दिया गया है।

योगी सरकार एक बार फिर आम लोगों की सेहत का खास ख्याल रखा है। इसके के तहत काशी नगरी बनारस को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली है। बजट में वाराणसी में मेडिकल कॉलेज के लिए 400 करोड़ रुपये की सौगात दी है। वाराणसी में दूसरा मेडिकल कॉलेज बनने से जिले समेत पूरे पूर्वांचल के मेडिकल के छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है। इस बजट में महिलाओं, युवाओं, किसानों पर फोकस किया गया है।

वहीं खेलों को लेकर भी बजट में खास जगह दी गई है। वित्त मंत्री ने सुरेश खन्ना ने प्रदेश के 117 विकास खण्डों में 124 ग्रामीण स्टेडियम/ मल्टीपरपज हॉल का निर्माण करने की बात कही है।

ऐसे में गांवों की प्रतिभा को खेलों की अच्छी सुवधिा मिल सकेंगी। ब्लाक स्तर  पर बन रहे स्टेडियम और मल्टीपरपज हॉल बनने से ग्रामीण प्रतिभाओं को अच्छी कोचिंग मिल सकेंगी। आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में अध्ययनरत खिलाडिय़ों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण की आवश्यकता के दृष्टिगत 50 अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडिय़ों को मानदेय 1.50 लाख रुपये प्रतिमाह पर प्रशिक्षण हेतु आबद्ध किये जाने की व्यवस्था की गयी है।

ये भी पढ़ें : भारत का यशस्वी अंग्रेजों के छुड़ा रहा है छक्के

विभिन्न जनपदों में खेल अवस्थापनाओं के विकास हेतु 195 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित की गयी है जो वर्तमान वर्ष के सापेक्ष 67 प्रतिशत अधिक है। इसके अलावा प्रदेश में निजी सहभागिता से खेल अवस्थापनाओं के निर्माण हेतु 50 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार योजना हेतु 50 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। स्पोर्टस साइन्स एण्ड इन्जरी सेन्टर की स्थापना हेतु 12 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

इस तरह से देखा जाये तो योगी सरकार ने खेलों को लेकर विशेष ध्यान दिया है ताकि यहां की प्रतिभा को दूसरे राज्यों में जाना नहीं पड़े है। नये स्टेडियमों का निर्माण हो या फिर खिलाडिय़ों को आर्थिक मदद देना योगी सरकार चाहती है कि खेलों की दुनिया में यूपी का डंका बजे और इस बजट से यूपी के खेलों का ढाचा और मजबूत होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here