‘बॉर्डर 2’ में नई पीढ़ी के सितारे: वरुण, दिलजीत, अहान व अब सोनम बाजवा भी

0
107
Sonam Bajwa (@sonambajwa)

मेकर्स ने 27 साल बाद एक बार फिर से ऑडियंस के रोंगटे खड़े करने की तैयारी कर रहे हैं। जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी 1997 में आई सनी देओल-सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ और अक्षय खन्ना मल्टीस्टारर फिल्म का सीक्वल लेकर आ रहे हैं, जिसका ऐलान 13 जून 2024 को हुआ था।

सनी देओल ने फिल्म ‘बॉर्डर-2’ का पहला पोस्टर अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर साझा किया था। हालांकि, इस बार उनकी फिल्म में बॉर्डर पर लड़ने वाले फौजियों के चेहरे बदलने वाले हैं, क्योंकि सनी देओल को इस फिल्म के सीक्वल में वरुण धवन-दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी ने ज्वाइन किया है।

एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की एक खबर के मुताबिक, पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा फिल्म में मुख्य भूमिका निभाती हुई दिखाई देंगी। इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस जून के एंड तक शूटिंग शुरू कर देंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह फिल्म में एक पंजाब की मजबूत लड़की का किरदार अदा करते हुए दिखाई देंगी।

इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि बॉर्डर 2 में सोनम बाजवा की जोड़ी दिलजीत दोसांझ के साथ बनेगी। बॉर्डर 2 की भले ही स्टारकास्ट नई हो, लेकिन इसमें पुराना गाना ‘संदेसे आते हैं’ डाला जा रहा है, जिसे सोनू निगम और अरिजीत सिंह अपनी आवाज में गाएंगे।

बॉर्डर 2 की रिलीज डेट की बात करें तो ये फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की कहानी 1971 में इंडिया-पाक वॉर की पृष्ठभूमि पर बेस्ड है।

ये भी पढ़े : 27 साल बाद बॉर्डर 2 का ऐलान, बनेगी सबसे बड़ी वॉर फिल्म

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here