खेल व शिक्षा के संगम की नई पहल, लामार्टिनियर में लॉन टेनिस फैसिलिटी शुरू

0
47

लखनऊ। खेलों के प्रति समर्पण और टेनिस में प्रतिभा को निखारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए सोमवार को लामार्टिनियर कॉलेज के लॉन टेनिस सेंटर में लामार्टिनियर लॉन टेनिस फैसिलिटी का औपचारिक उद्घाटन किया गया, जिसके साथ अंतर्राष्ट्रीय मानको के अनुरुप उच्च स्तरीय प्रशिक्षण सुविधाओं की भी नई शुरुआत हुई।

आज समारोह में मुख्य अतिथि जस्टिस एआर मसूदी (सीनियर जज, इलाहाबाद हाईकोर्ट लखनऊ बेंच) ने अपने संबोधन में खेल और शिक्षा को जीवन के दो मूल स्तंभ बताते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए खेल जरूरी हैं, और और समृद्ध भविष्य के लिए शिक्षा। मैं स्वयं टेनिस, बैडमिंटन और क्रिकेट का सक्रिय खिलाड़ी रहा हूं।

खेलों के प्रति मेरी लगन के कारण लोग मुझे ‘क्रिकेटर जज’ तक कहते है। उन्होंने कहा कि इस फैसिलिटी की शुरुआत इसलिए भी अहम है क्योंकि लामार्टिनियर कॉलेज का विशाल परिसर अब बड़े पैमाने पर खेल गतिविधियों के लिए उपयोग में लाया जा सकेगा।

इस अवसर पर लामार्टिनियर कॉलेज के प्रधानाचार्य गैरी डोमिनिक एवरेट ने कहा कि यहां काफी समय से टेनिस का अभ्यास चल रहा है। अब इस शुरुआत से प्रशिक्षण की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा।

उन्होंने बताया कि कॉलेज के छात्र-छात्राओं को अब यहां नि:शुल्क विशेष टेनिस प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। उन्होंने आगे ये भी कहा कि मेरी कामना है कि यहीं से प्रशिक्षित होकर कोई छात्र न सिर्फ उत्तर प्रदेश की टीम में शामिल हो, बल्कि भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करे।

एसडीएस के संस्थापक सदस्य पवन सागर ने जानकारी दी कि स्कूल टाइम में खेल की कक्षाओं के दौरान छात्र-छात्राओं को नियमित टेनिस प्रशिक्षण मिलेगा।

इसके साथ ही शाम 4 से 5 बजे के विशेष सत्र में इच्छुक विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग और अभ्यास की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के सचिव पुनीत अग्रवाल सहित एसडीएस के सचिव सौरभ चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष दीपक पाठक, संस्थापक सदस्य पवन सागर व पूनम सागर भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : PKL 12 : गुजरात जायंट्स ने बदला पूरा चेहरा, अब पहली ट्रॉफी पर नज़र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here