सोनीपत, हरियाणा : कबड्डी के चैंपियनों की धरती और अनेकों कबड्डी दिग्गजों की जन्मस्थली हरियाणा आज सोनीपत में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कबड्डी चैम्पियंस लीग हरियाणा (KCL) के औपचारिक उद्घाटन का साक्षी बना।
इस शुभ अवसर पर कृष्ण लाल पंवार, हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री; एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (AKFI) के उपाध्यक्ष; एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन ऑफ हरियाणा (AKAH) के अध्यक्ष; हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन (HOA) के महासचिव; कुलदीप सिंह दलाल, अध्यक्ष, AKAH
एवं लीग आयोजक; तथा पूजनीय श्री श्री 1008 श्री महंत भलेगिरी महाराज समेत कई गणमान्यों ने इस ऐतिहासिक पल को नई शुरुआत का प्रतीक बताया।
कबड्डी हरियाणा में सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक भावना है, जो गांव-गांव, अखाड़े-अखाड़े, मेले-मेले में “कबड्डी… कबड्डी” के गूंज के साथ रची-बसी है।
इसी जज़्बे के साथ कबड्डी चैम्पियंस लीग हरियाणा को एक पेशेवर मंच के रूप में तैयार किया गया है, ताकि ग्रामीण हरियाणा की प्रतिभा बड़े स्टेडियमों और टीवी स्क्रीन पर चमक सके। यह लीग हरियाणा के कबड्डी स्वप्न को “गांव से ग्लोरी” तक पहुंचाने का प्रतिनिधित्व करती है।
कबड्डी चैम्पियंस लीग हरियाणा को एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन ऑफ हरियाणा (AKAH) द्वारा आधिकारिक मान्यता प्राप्त है, जिसके पास राज्य में यह प्रतियोगिता आयोजित करने के विशेष अधिकार हैं।
लीग का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर कबड्डी खिलाड़ियों के कल्याण और वृद्धि के लिए अवसर पैदा करना है, उन्हें पेशेवर मंच देना है और कच्ची प्रतिभा को प्रतिस्पर्धी चैंपियन में बदलना है।
लीग निष्पक्षता, पारदर्शिता और खिलाड़ी विकास पर जोर देती है, साथ ही “ड्रग-फ्री हरियाणा” अभियान के तहत युवाओं में फिटनेस, अनुशासन और गर्व को बढ़ावा देने के सरकार के प्रयासों से भी जुड़ी है।
बलवान सिंह, द्रोणाचार्य अवार्डी, की मार्गदर्शकता में लीग को दिशा और मजबूती मिलती है, जो अपनी विशेषज्ञता और मेंटरशिप से इस पहल को संरचना प्रदान करते हैं।
मंच की प्रेरणा और स्टार पॉवर जोड़ने के लिए प्रसिद्ध कबड्डी खिलाड़ी राजेश नरवाल (ऑलराउंडर) व मोहित चिल्लर (डिफेंडर) को KCL हरियाणा के ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है।
पहला संस्करण दिसंबर 2025 में हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, सोनीपत में आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता में हरियाणा की आठ टीमें भाग लेंगी, 16 दिनों में कुल 31 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें हर टीम सात मैच खेलेंगी।
रोमांच से भरपूर यह टूर्नामेंट राज्य के खेल कैलेंडर में सबसे बहुप्रतीक्षित इवेंट बनकर उभरेगा, जो हरियाणा की बेहतरीन कबड्डी प्रतिभा को पेशेवर स्तर पर दिखाएगा।
लॉन्च के दौरान, गणमान्यों ने इस पहल को हरियाणा में कबड्डी को संस्थागत रूप देने और गांव स्तर के खिलाड़ियों को वह मंच देने की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया, जिसकी उन्हें हमेशा से जरूरत थी।
वे आश्वस्त दिखे कि कबड्डी चैम्पियंस लीग न सिर्फ खेल को ऊंचाइयों तक ले जाएगी, बल्कि हरियाणा के जज्बे को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी पहुंचाएगी। श्री श्री 1008 श्री महंत भलेगिरी महाराज जी के आशीर्वाद ने इस शुभारंभ को एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गहराई दी।
ये भी पढ़ें : खिताब की तलाश में उतरेगी यू मुंबा, पीकेएल सीजन 12 से होगी नई शुरुआत
कृष्ण लाल पंवार, कैबिनेट मंत्री, उपाध्यक्ष AKFI, अध्यक्ष AKAH, महासचिव HOA ने कहा, “मैं इस नए कबड्डी लीग के शुभारंभ के मौके को हरियाणा की खेल विरासत के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानता हूँ। कबड्डी केवल एक खेल नहीं—it हमारी सांस्कृतिक पहचान की सशक्त अभिव्यक्ति है।
यह लीग युवाओं को अपनी क्षमताओं को परखने, कौशल निखारने और उत्कृष्टता की ओर बढ़ने का उत्कृष्ट मंच देगी। मैदान से बाहर भी ऐसे प्रयास युवाओं को अर्थपूर्ण और रचनात्मक गतिविधियों की ओर प्रेरित करते हैं,
जिससे वे नकारात्मक प्रभावों—जैसे ड्रग्स—से दूर रहते हैं। इसी के तहत हम न केवल उनका भविष्य सुरक्षित करते हैं, बल्कि अपने राज्य और देश की सामाजिक-सांस्कृतिक बुनियाद को भी मजबूत बनाते हैं।”
“कबड्डी हरियाणा की धड़कन है, और कबड्डी चैंपियंस लीग के माध्यम से हम इस परंपरा को एक पेशेवर मंच दे रहे हैं। हमारा मिशन है कि हरियाणा के गाँव–गाँव से आने वाले हर प्रतिभाशाली खिलाड़ी को उच्चतम स्तर पर चमकने का अवसर मिले।
यह लीग सिर्फ़ मैचों के बारे में नहीं है, बल्कि करियर बनाने, अनुशासन विकसित करने और हरियाणा के कबड्डी सपने को गाँव से गौरव तक ले जाने के बारे में है।”
राजेश नरवाल, ऑलराउंडर एवं KCL हरियाणा के ब्रांड एम्बेसडर, ने कहा, “एक खिलाड़ी जो हरियाणा के अखाड़ों से निकला, मैं जानता हूँ कबड्डी में कितना परिश्रम और जुनून लगता है।
कबड्डी चैम्पियंस लीग युवाओं के लिए प्रतिभा दिखाने और अपने परिवार व गाँव का नाम रोशन करने का सुनहरा मौका है। मैं इस लीग को अपना समर्थन देता हूँ और अगली पीढ़ी के चैंपियनों को उभरते देखने के लिए उत्साहित हूँ।”
मोहित चिल्लर, प्रसिद्ध डिफेंडर एवं KCL हरियाणा के ब्रांड एम्बेसडर ने कहा, “डिफेंस मेरी ताकत है, और मैं देखता हूँ कि कबड्डी हर खिलाड़ी में साहस, टीमवर्क और सम्मान जगाती है। KCL के साथ, हरियाणा की स्थानीय प्रतिभा को वह मंच मिलेगा, जिसके वे हकदार हैं।
मैं इस पहल से जुड़कर गर्वित हूँ और विश्वस्त हूँ कि यह हजारों युवाओं को कबड्डी को एक गंभीर करियर के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करेगी।” इस प्रकार, कबड्डी चैम्पियंस लीग हरियाणा केवल एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि हरियाणा की मिट्टी की अदम्य भावना का उत्सव और उसके भविष्य के कबड्डी सितारों के लिए पेशेवर मार्ग है।