आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का एक छोटा सा प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया था, जिसमें आयुष्मान पूजा के किरदार में लोगों का मनोरंजन करते दिख रहे थे।
साथ ही फिल्म का एक पोस्टर भी जारी हुआ था, उसमें भी आयुष्मान का दिलचस्प रूप दिखाया गया था। फिल्म से जुड़ा एक और पोस्टर जारी हुआ है, जिसमें आयुष्मान दो रूपों में नजर आ रहे है। ड्रीम गर्ल 2 का फर्स्ट लुक पोस्टर साझा करते हुए आयुष्मान ने लिखा, ‘यह तो सिर्फ पहली झलक है।

शीशे में दिखने वाली चीजें कहीं खूबसूरत है और यह तो सिर्फ पहली झलक है। जैसे ही आयुष्मान ने फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया वैसे ही इसपर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई है। आयुष्मान की पत्नी ताहिरा को पोस्टर काफी पसंद आया है, उन्होंने उसपर फायर और दिल वाली इमोजी बनाई है।
Yeh toh sirf pehli jhalak hai. Objects in the mirror are more khoobsurat than they appear! 😉❤️#DreamGirl2on25Aug #25AugustHogaMast#OneMonthToGo@writerraj @ananyapandayy @EktaaRKapoor @balajimotionpic pic.twitter.com/0npWeiXhiv
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) July 25, 2023
एक्ट्रेस अमृता कहनविलकर ने लिखा, ‘अरे कोई सीटी बजाओ। एक फैन ने लिखा, ‘इसके लिए इंतजार नहीं कर सकता। दूसरे ने लिखा, ‘बहुत उत्साहित हूं।
Pooja ek tyohaar hai, pachees ko iss baar hai! Your @Pooja_DreamGirl arrives with a ROCKYing surprise on 25th July.#DreamGirl2 In Cinemas on 25th August, 2023#DreamGirlKiPremKahaani #25AugustHogaMast@ayushmannk @ananyapandayy @writerraj #ShobhaKapoor @balajimotionpic… pic.twitter.com/QuYQYZ5Lv0
— Ektaa R Kapoor (@EktaaRKapoor) July 20, 2023
राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक छोटे शहर के लड़के करम (आयुष्मान खुराना) के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कुछ बड़ा करने की कोशिश कर रहा है।
आखिरकार, उसे परी (अनन्या पांडे) से प्यार हो जाता है, जिसके बाद कहानी में एक बड़ा मोड़ आता है, जहां फिल्म का अंतिम मोड़ शुरू होता है। बता दें कि ड्रीम गर्ल 2 सिनेमाघरों में 25 अगस्त को रिलीज होगी।