फैंस सलमान खान की आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसकी रिलीज की घड़ी करीब आ रही है। फिल्म ईद के खास मौके पर रिलीज होगी। उससे पहले गुरुवार को होली के अवसर पर मेकर्स ने सलमान के फैंस को तोहफा दिया है। फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया गया है।
सलमान ने एक्स हैंडल से फिल्म का नया पोस्टर साझा किया है। इसमें उनकी तस्वीर है। सलमान तीखे तेवर में नजर आ रहे हैं। एक तरफ आग जल रही है। साथ ही भालेनुमा हथियार उन्हें भेदते नजर आ रहे हैं। एक्टर ने कैप्शन लिखा है, ‘होली की शुभकामनाएं। मिलते हैं ईद पर’।
#HappyHoli Milte hai Eid par!#SajidNadiadwala’s #Sikandar
Directed by @ARMurugadoss @iamRashmika #Sathyaraj @TheSharmanJoshi @MsKajalAggarwal @prateikbabbar #AnjiniDhawan @jatinsarna #AyanKhan @DOP_Tirru @ipritamofficial @Music_Santhosh @NGEMovies @SKFilmsOfficial… pic.twitter.com/YVqmzZY18m— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 13, 2025
पोस्टर सामने आते ही भाईजान के फैंस ने भी कमेंट्स की झड़ी लगा दी है। एक यूजर ने लिखा, ‘ईद का इंतजार बेसब्री से है। यह फिल्म मेगा हिट रहेगी’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘जबर्दस्त पोस्टर’। एक और यूजर ने लिखा, ‘फिल्म ‘सिकंदर’ ही नहीं, भाईजान की हर मूवी कुछ अलग अंदाज से शूट होती है। इंतजार कर रहे हैं फिल्म का’।
सलमान की इस फिल्म के निर्देशन की कमान एआर मुरुगदास ने संभाली है। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान के अपोजिट रश्मिका मंदाना आएंगी। इसके अलावा फिल्म में काजल अग्रवाल, सत्यराज और शरमन जोशी जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में होंगे।
ये भी पढ़े : सलमान खान जबरदस्त एक्शन अवतार में, देखें सिकंदर का नया टीजर
ये भी पढ़े : सिकंदर का दूसरा गाना बम बम भोले रिलीज
ये भी पढ़े : जारी हुआ ‘सिकंदर’ का पहला गाना, सलमान के साथ रश्मिका की जोड़ी को दर्शकों ने पसंद किया