हाल ही में एक्टर रणबीर कपूर ने नई रेंज रोवर खरीदी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस गाड़ी की कीमत 4 करोड़ रुपये से अधिक है। बुधवार को रणबीर को मुंबई में देखा गया।
पिछली बार रणबीर तू झूठी मैं मक्कार में नजर आए थे। एक्टर जल्द ही फिल्म एनिमल में नजर आने वाले है, जो 1 दिसंबर को रिलीज होगी।

रणबीर के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास लैंड रोवर रेंज रोवर वोग (1.6 करोड़ रुपये), लैंड रोवर रेंज रोवर स्पोर्ट (87 लाख रुपये), मर्सिडीज-बेंज G63 AMG (2.14 करोड़ रुपये), ऑडी A8 L (1.56 करोड़ रुपये) और ऑडी R8 (2.72 करोड़ रुपये) जैसी कई लग्जरी गाड़ियां है।