लखनऊ। लखनऊ में होने वाले मैचों में स्कोरिंग व अंपायरिंग करने के लिए नई पौध तैयार करने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) द्वारा अंपायरों व स्कोरर्स का दो दिवसीय सेमिनार बीबीडी बैडमिंटन अकादमी गोमतीनगर में आयोजित किया जाएगा।
सेमिनार में टिप्स देने की जिम्मेदारी कानपुर से आए बीसीसीआई के लेवल टू अंपायर व इंटरनेशनल स्कोरर अनुराग राठौर एवं एपी सिंह निभा रहे है। उनके साथ बीसीसीआई लेवल 1 अंपायर व इंटरनेशनल स्कोरर एसपी सिंह एवं विकास पाण्डेय नई प्रतिभाओं के निखार के लिए काम कर रहे है।
यह सभी तीन महिलाओं सहित सेमिनार में भाग ले रहे 45 परीक्षार्थियों को खेल में उनकी भूमिका की बारीकियों की जानकारी दे रहे हैं। ये सेमिनार सीएएल के संयुक्त सचिव व अंपायर कमेटी के चेयरमैन नईम चिश्ती की देख-रेख में आयोजित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : स्कूली लड़कियों ने सीडीआरआई की टीम से समझी कई बारीकियां
सेमिनार के दूसरे दिन यानि 19 अगस्त को अंपायरों की लिखित परीक्षा और 20 अगस्त को वायवा होगा। इस परीक्षा में सफलता पाने वाले लोगों को क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ द्वारा अगले सीजन में होने वाले मैचों में अंपायरिंग व स्कोरिंग करने के योग्य होंगे।