मुंशीपुलिया सेक्टर-16 में नई सीवर लाइन से मिलेगी जलभराव से राहत

0
47

लखनऊ: एनएचएआई द्वारा निर्माणाधीन फ्लाईओवर के चलते सेक्टर-16, मुंशीपुलिया क्षेत्र में कई मैनहोल क्षतिग्रस्त हो गए थे और कुछ सड़क के नीचे दब गए थे,

जिससे स्थानीय निवासियों एवं व्यापारियों को भारी जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। अब इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए सुएज इंडिया द्वारा लगभग 70 मीटर लंबी नई सीवर लाइन बिछाई जा रही है।

सुएज इंडिया कर रही सीवर नेटवर्क का पुनर्निर्माण, जलनिकासी होगी सुचारु

इस नई सीवर लाइन के निर्माण से क्षेत्र के निवासियों के साथ-साथ स्थानीय कॉम्प्लेक्सों के व्यापारियों को भी बड़ी राहत मिल जाएगी। इन कॉम्प्लेक्सों के बेसमेंट में अक्सर गन्दा पानी भर जाता था जिसे सुएज इंडिया की टीम समय-समय पर सक्शन मशीन की मदद से खाली करती थी|

ये भी पढ़ें : सीवर मैनहोल से गुजर रही ग्रीन गैस लिमिटेड की पाइपलाइन बनी खतरे की घंटी

नई सीवर लाइन डालने का शुभारंभ क्षेत्रीय पार्षद भृगुनाथ शुक्ल के कर-कमलों से हुआ। मौके पर मौजूद सुएज इंडिया के नेटवर्क मैनेजर संजय सिंह ने जानकारी दी कि सीवर लाइन बिछाने का कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

साइट रिपोर्ट | सेक्टर-16, मुंशीपुलिया

समस्या: जलभराव के कारण स्थानीय दुकानदारों और निवासियों को भारी दिक्कत। कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में पानी भरने से व्यापार प्रभावित।

अस्थायी समाधान: अब तक सुएज इंडिया की टीम द्वारा सक्शन मशीन से जल निकासी की जाती रही, लेकिन यह स्थायी समाधान नहीं था।

नई पहल: 70 मीटर नई सीवर लाइन बिछाई जा रही है, जो जलभराव की समस्या को स्थायी रूप से हल करेगी।

स्थानीय प्रतिक्रिया: “अब काम्प्लेक्स में होने वाले जलभराव की समस्या से छुटकारा मिलेगा, सुएज इंडिया का यह कदम सराहनीय है।” – स्थानीय दुकानदार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here