कानपुर। जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन की महत्वाकांक्षी जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट लीग योजना ने एक और अहम पड़ाव पार कर लिया है। इस लीग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 30 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को चयनित कर एक वर्ष भर चलने वाले विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल किया गया है।
चयनित खिलाड़ियों को न सिर्फ तकनीकी और मानसिक रूप से तैयार किया जाएगा, बल्कि पारंपरिक इनिंग आधारित मैचों के माध्यम से उन्हें प्रदेश की अंडर-14 टीम के लिए भी मजबूत किया जाएगा।
संस्था के निदेशक संजय तिवारी ने बताया कि इस योजना का हर वर्ष दायरा और प्रभाव बढ़ाया जा रहा है। इस वर्ष जिन 30 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, उनमें सबसे अधिक 14 खिलाड़ी कानपुर से हैं। इसके अलावा लखनऊ और वाराणसी से 4-4, सुल्तानपुर से 3, तथा झांसी, औरैया, देवरिया, उरई और चित्रकूट से एक-एक खिलाड़ी का चयन किया गया है।
ये भी पढ़ें : हर्ष वर्धन पंत के शतक से अचिंत्य इंश्योरेंस एकादश बना चैंपियन
उन्होंने बताया कि यह चयन पूरी तरह खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर आधारित है। संस्था के पिछले 12 वर्षों के रिकॉर्ड के अनुसार, जेएनटी द्वारा प्रशिक्षित 27 खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्गों में प्रदेश की टीम का हिस्सा बन चुके हैं, जो इस कार्यक्रम की गुणवत्ता और सफलता को दर्शाता है।
इन 30 खिलाड़ियों में 14 बल्लेबाज, 8 मध्यम गति के गेंदबाज, 6 स्पिनर और 2 विकेटकीपर शामिल हैं। इन प्रतिभाओं को वर्ष भर चलने वाले प्रशिक्षण और प्रतिस्पर्धी मैचों के माध्यम से आगे बढ़ाया जाएगा ताकि वे भविष्य में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।
चयनित खिलाड़ी
- कृष्ण यादव, अनन्त कुमार मिश्रा, अमृत सचान, रेयांश पाल, विराट महेश्वरी, जियांश रमानी, अयान पुरोहित, आदर्श पाल, दिवांश शुक्ला, यशस्वी यादव, आयुष्मान सिंह, राजवीर अग्रवाल, कृष्ण शुक्ला, आदित्य श्रीवास्तव (कानपुर)।
- हर्षवर्धन पंत, विराज पाल, मयंक सिंह, शिव स्वास्तिक द्विवेदी (लखनऊ)।
- श्रेयांश उपाध्याय, क्रिश सिंह, श्रेयांश, अफाल हबीब (वाराणसी)।
- सर्वेश कुमार शुक्ला, मिहिर सिंह, रेयांश यादव (सुल्तानपुर) ।
- आदित्य यादव (झांसी)।
- धैर्य अग्रवाल (ओरैया)।
- अभिनव (देवरिया)।
- यशराज सिंह (उरई)।
- आयुष विश्वकर्मा (चित्रकूट)।