आमिर खान की ‘महाभारत’ में दिखेंगे नए टैलेंट, अगस्त से शुरू होगा काम

0
95
साभार : गूगल

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार आमिर खान अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं। इस मूवी की सक्सेस के बाद अब आमिर खान ने अपकमिंग ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ को बनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

एक बातचीत के दौरान आमिर खान ने कहा, ‘अब मैं अगस्त के महीने से ‘महाभारत’ पर काम शुरू करने जा रहा हूं। यह फिल्मों की एक सीरीज होगी। यह लगातार होगी। क्योंकि आप महाभारत को सिर्फ एक फिल्म में नहीं बता सकते है।

यह बात सभी जानते हैं कि महाभारत बनाना इतना आसान नहीं होगा। यह एक ऐसी कहानी है, जो मेरे खून में है। इस बारे में कोई कुछ नहीं कर सकता है। मुझे यह बतानी पड़ेगी। इसलिए मैं इसपर काम शुरू कर रहा हूं।’

‘महाभारत’ की कास्टिंग पर अभिनेता ने कहा, ‘मैंने अभी तक फिल्म में जाने-पहचाने चेहरे को लेने का मन नहीं बनाया है। इस मूवी के किरदार ही स्टार्स हैं।

मैं चाहता हूं कि नए लोगों को कास्ट किया जाए।’ बता दें कुछ समय पहले जब ‘महाभारत’ में उनके पसंदीदा किरदार के बारे में पूछा गया था तो अभिनेता ने भगवान कृष्ण का नाम लिया था। आमिर खान ने कहा था कि वो बड़े पर्दे पर कृष्ण बनना पसंद करेंगे।

ये भी पढ़े : ‘सितारे ज़मीन पर’ से आमिर ने ऐसे जीता दिल और मल्टीप्लेक्स का भरोसा

ये भी पढ़े : आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ ने सिखाया- हौसलों की कोई सीमा नहीं होती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here