न्यू ईयर का जश्न कुछ ही घंटों में शुरू होने जा रहा है। लोग क्लबों और पबों में जमकर पार्टी करते हैं और कई बार मौज-मस्ती में कानून को अपने हाथ में ले बैठते हैं।
दिल्ली पुलिस ने ऐसे शोहदों और मस्ती में बेकाबू हो जाने वालों को फिल्मी अंदाज में वॉर्निंग दी है। दिल्ली पुलिस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया जिसमें कई फिल्मों और वेब सीरीज का नाम जिक्र करते हुए लोगों को न्यू ईयर पर लिमिट में रहने की बात बोली है।
पोस्ट में दिल्ली पुलिस ने लिखा, “न्यू ईयर ईव पर ‘मस्त में रहने का’ लेकिन ‘जरा हटके जरा बचके’, अगर ‘एनिमल’ बनकर ‘बवाल’ या ‘नॉन स्टॉप धमाल’ मचाया, तो कही ऐसा ना हो कि 2024 का पहला दिन अपनी ‘The Great Indian Family’ की बजाए ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के साथ मनाना पड़े।
ये भी पढ़े : मुन्ना भाई 3 पर राजकुमार हिरानी बोले, खोलूंगा पुरानी कहानियों का पिटारा
पोस्ट के कैप्शन में लिखा- SAM BAHADURi इसी में है कि सेफ्टी को BHAGWAN BHAROSE मत रखो, आखिर में आप भी KISI KA BHAI, KISI KI JAAN हो। इस पोस्ट को ढेरों लोगों ने लाइक और शेयर किया है। कमेंट सेक्शन में लोगों ने दिल्ली पुलिस से सोशल मीडिया सेल की क्रिएटिविटी की तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा- क्या बाद है दिल्ली पुलिस। रॉकिंग दिल्ली पुलिस।