अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा को देखने के लिए अब भी भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स भी फिल्म सैयारा की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
एक्टर अक्षय कुमार ने एक अंग्रेजी अखबार संग बातचीत के दौरान कहा कि ‘ हमारी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत अच्छा है कि एक न्यूकमर, नया लड़का और नई लड़की की फिल्म चल गई। मैं उनका स्वागत करता हूं और बहुत खुश हूं।

सच कह रहा हूं, ये बहुत अच्छी बात है। वैसे भी मैं देख रहा हूं कि हमारी इंडस्ट्री में धीरे-धीरे फिल्में चलने लगी हैं।’ इसके आगे उन्होंने कहा कि ‘एक न्यूकमर की फिल्म का इतना चलना बहुत बड़ी बात है।
मैं उनका इंडस्ट्री में दिल से स्वागत करता हूं। उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। मैंने अभी तक नहीं देखी। मैं जरूर जाकर देखूंगा।’ अक्षय कुमार के इस बयान ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 193.75 करोड़ कमाए। जल्द ही फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर देगी।
ये भी पढ़े : सैयारा का बॉक्स ऑफिस पर दमदार डेब्यू: पहले दिन की कमाई ने रचा इतिहास
ये भी पढ़े : सैयारा का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम, मंडे टेस्ट में पास, अन्य फिल्में पस्त
ये भी पढ़े : अहान-अनीत की फिल्म सैयारा ने तोड़ा ट्रेंड, वीक डेज में भी ताबड़तोड़ कमाई
ये भी पढ़े : ‘सैयारा’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, छह दिन में पार किए 150 करोड़













