मध्य प्रदेश में लव एंड वॉर के शूट का अगला शेड्यूल, टीम मंजूरी के इंतजार में

0
64
Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

अभिनेता रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल स्टारर लव एंड वॉर इन दिनों चर्चा में है। जब मेकर्स ने फिल्म की घोषणा की थी तब से ही लोग मूवी के बारे में बात कर रहे हैं।

खास बात तो ये है कि इस मूवी में तीन ऐसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं, जिनकी पूरे देश में फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। हाल ही में फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग मुंबई में हुई। रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर संजय लीला भंसाली फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग मध्य प्रदेश के ब्रिटिशकालीन आर्मी बेस पर करने वाले हैं।

टीम मध्य प्रदेश में करीब 15 दिन की शूटिंग करेगी, जिसमें विक्की कौशल और रणबीर कपूर के बड़े सीन होंगे। अभी वे परमिशन का इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही परमिशन मिलेगी, वे मध्य प्रदेश जाकर शूटिंग शुरू करेंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि जहां लव एंड वॉर की शूटिंग होगी उस शहर का नाम महू है, जिसे डॉ.भीम राव आंबेडकर नगर भी कहते हैं, ये इंदौर से 23 किमी दूर है। यहीं डॉ. बीआर आंबेडकर का जन्म हुआ था।

इस शहर को 1818 में जॉन माल्कम ने इसे बसाया था। ब्रिटिश समय में ये साउथर्न कमांड का हेडक्वार्टर था। अब यहां भारतीय सेना के तीन बड़े ट्रेनिंग सेंटर हैं।

बताते चलें कि इस रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश में शूटिंग के बाद लव एंड वॉर की टीम अक्टूबर में इटली जाएगी। मेकर्स चाहते हैं कि साल 2025 के अंत तक फिल्म की शूटिंग पूरी खत्म हो जाए।

हालांकि ऐसी खबरें सामने आई हैं कि अपनी समय सीमा से पीछे चल रही है। मालूम हो कि पहली बार विक्की कौशल, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे।

ये भी पढ़े : भंसाली निर्देशित लव एंड वॉर का इस दिन आएगा फर्स्ट लुक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here