मेरठ : भूनी टोल प्लाजा पर भारतीय सेना के जवान के साथ हुई मारपीट के मामले ने बड़ा तूल पकड़ लिया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने कड़ा रुख अपनाते हुए टोल संग्रह एजेंसी मेसर्स धरम सिंह पर 20 लाख रुपये का जुर्माना ठोका है।
साथ ही कंपनी को भविष्य की बोलियों से प्रतिबंधित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। बताया जाता है कि रविवार को श्रीनगर में तैनात एक सैनिक जब ड्यूटी पर लौट रहा था, तो टोल कर्मियों ने उसका आईडी कार्ड देखने के बावजूद उसे रोक लिया और खंभे से बांधकर पीट दिया। वायरल वीडियो में जवान के साथ हुई अभद्रता साफ दिखाई दी।
NHAI has taken strict action on the incident of misbehaviour with army personnel by toll staff deployed at Bhuni Toll Plaza on Meerut-Karnal section of NH-709A on 17th August 2025. NHAI has imposed a penalty of Rs. 20 lakhs on the toll collecting agency, M/s Dharam Singh and has… pic.twitter.com/wpL2rN6Lug
— NHAI (@NHAI_Official) August 18, 2025
इस अमानवीय कृत्य पर सूर्या कमांड ने भी कड़ी आपत्ति जताई है। कमांड की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सेना अपने किसी भी सैनिक के साथ इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं करेगी। दोषियों को कठोर सजा दिलाने के लिए यूपी पुलिस से संपर्क किया गया है।
पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास, गैरकानूनी रूप से एकत्र होने और डकैती की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। अब तक छह आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
Violence Against Soldier at Meerut Toll Plaza
On 17 August 2025, at around 2000 hrs, at Bhuni toll plaza, Meerut, a soldier posted in Srinagar while returning to duty, was beaten by workers of the Toll Plaza.#IndianArmy strongly condemns such incident against a serving… pic.twitter.com/PCWs2DJNDM
— SuryaCommand_IA (@suryacommand) August 18, 2025
एनएचएआई ने साफ कहा है कि टोल प्लाजा कर्मचारियों की ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी और राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रियों की सुरक्षित व निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। वहीं सेना ने भी भरोसा दिलाया है कि न्याय सुनिश्चित किया जाएगा और मामले को तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचाया जाएगा।
ये भी पढ़े : एआई-रोबोटिक्स से देश के विकास की राह होगी आसान : सीएम योगी
ये भी पढ़ें : डा.हरमिंदर सिंह दुआ ने आर्मी हॉस्पिटल (आर एंड आर) को सराहा