लखनऊ। इन्फाइनाइट अकादमी की कशिश सक्सेना ने एमजे बैडमिंटन अकादमी, आईआईएसई कॉलेज कैंपस, कल्याणपुर में आयोजित मिस्टर जानी जिला बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स का खिताब अवंतिका लाल को 21-18, 11-21, 21-18 से हराकर जीता।
इस टूर्नामेंट में नवोदित खिलाड़ियों ने भी जमकर चमक बिखेरी जिसमें आरजे अकादमी के निलेश भट्ट ने बालक अंडर-15 आयु वर्ग में दोहरे खिताब जीते। वहीं केडी सिंह की आद्या सेठ ने बालिका अंडर-17 सिंगल्स का फाइनल जीतने के बाद बालिका अंडर-19 डबल्स में वेन्या सिंह के साथ जोड़ी बनाकर खिताबी जीत दर्ज की।
निलेश ने अंडर-15 सिंगल्स में वीर भद्र सिंह को 21-12, 21-16 से और डबल्स में निलेश व वीर भद्र की जोड़ी ने स्पोर्ट्स कॉलेज के अभिनव प्रताप सिंह व ऐश्वर्या वर्मा को 21-8, 21-12 से हराया।
टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए विभिन्न वर्गो के फाइनल मुकाबलों में बालिका अंडर-13 सिंगल्स में सुप्रिया, बालक अंडर-13 डबल्स में अथर्व मिश्रा व वर्चस्व सेन, बालिका अंडर-15 सिंगल्स में प्रियांशी गोला (राइजिंग स्टार) (एमजे), बालिका अंडर-19 सिंगल्स में कल्याणी राय (एमजे), बालक अंडर-10 सिंगल्स में तनय सिंह
बालिका अंडर-10 सिंग्सल में स्वतंत्रिका राज, बालिका अंडर-10 डबल्स में प्रगति कुमार व उन्नति कुमार, महिला डबल्स में फरहत जहां व इफरा फातिमा, बालक अंडर-13 सिंगल्स में वर्चस्व सेन (स्पोर्ट्स कॉलेज), बालिका अंडर-15 डबल्स में मनीषा पटेल व त्रिशिका सोनकर, बालक अंडर-17 सिंगल्स में प्रतीक कुमार, बालिका अंडर-17 सिंगल्स में आद्या सेठ, बालक अंडर-19 सिंगल्स में आदित्य सिंह चैंपियन बने।
ये भी पढ़ें : सीआईएससीई क्षेत्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में चमके एमजे अकादमी के शटलर्स
दूसरी ओर मास्टर वर्ग में मनिकंदन डी और डा.प्रियंका पाण्डेय ने 35 साल से अधिक आयु वर्ग में पुरुष व महिला सिंगल्स खिताब जीते। मिक्स डबल्स (35 साल से अधिक) में राजेश सहाय व डॉ. ममता अग्रवाल, पुरुष उबल्स (35 साल से अधिक) में रोहित लिखी व एस के पाठक और पुरुष डबल्स (50 साल से अधिक) में अनिल सिंह और शैलेंद्र श्रीवास्तव चैंपियन बने।