लखनऊ के नौ शटलर सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में

0
84
प्रतीकात्मक फोटो : साभार गूगल

लखनऊ। लखनऊ की श्राइना मोहन चंद्रा, धारा गुप्ता ने प्रथम प्राइजमनी मेजर उत्तर प्रदेश  (अंडर-15 व अंडर-17) बैडमिंटन प्रतियोगिता  के दूसरे दिन खेले गए बालिका अंडर-15 सिंगल्स  के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में जीत के साथ अंतिम आठ में स्थान सुरक्षित किया।

बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में खेले जा रहे टूर्नामेंट में लखनऊ के संस्कार यादव ने बालक  अंडर-15 सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

प्रथम प्राइजमनी मेजर उत्तर प्रदेश (अंडर-15 व अंडर-17) बैडमिंटन प्रतियोगिता

बालक अंडर-17 सिंगल्स में अलीगढ़ के इस्मीत सिंह, लखनऊ के शिवम यादव, सुमित तिवारी, संस्कार यादव, प्रभास कुमार कुशवाहा, प्रतीक कुमार, नीतेश ठाकुर ने जीत से प्री क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।

बालिका अंडर-15 सिंगल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीय आगरा की दिव्यांशी गौतम ने लखनऊ की अर्णवी पाठक को 30-12 से और गोरखपुर की दूसरी वरीय आदित्या यादव ने मेरठ की अश्लेषा शर्मा को 30-11 से हराया।

इस वर्ग के अन्य मैचों में लखनऊ की श्राइना मोहन चंद्रा ने बहराईच की अरुणिमा यादव ने 30-14 से, लखनऊ की धारा गुप्ता ने आगरा की संघमित्रा गौतम को 30-21 से, नोएडा की अग्रिमा सिंह ने आगरा को पलक यादव को 30-15 से, नोएडा की दिया धवन ने आगरा की कुहू को 30-24 से, वाराणसी की याना गुप्ता ने आगरा की कनिष्का को 30-6 से, नोएडा की श्रुति चौहान ने आगरा की अर्शी अब्बास को 30-23 से हराया।

ये भी पढ़ें : प्रथम प्राइजमनी मेजर यूपी बैडमिंटन प्रतियोगिता के पहले दिन ये खिलाड़ी जीते

बालिका अंडर-15 डबल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रयागराज की समृद्धि प्रजापति व तनिष्का सोनकर ने लखनऊ की आस्था यादव व प्रियांशी गोला को 30-2 से, पलक यादव व सौम्या सिंह (आगरा, आजमगढ़) ने प्रयागराज की फलक व व्याख्या को 30-9 से, आगरा की कनिष्का व संघमित्रा गौतम ने बहराईच की अरुणिमा यादव व विदुषी जायसवाल को 30-22 से हराया।

बालक अंडर-15 सिंगल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रयागराज के प्रखर तिवारी ने शीर्ष वरीय उन्नाव के ओजस खन्ना को 30-22 से हराकर चौंकाया।

लखनऊ के संस्कार यादव ने कानपुर के तुषार गोयल को 30-14 से, नोएडा के अणर्व यादव ने कानपुर के सुमित जायसवाल को 30-24 से, मेरठ के अभिनव पंगाल ने लखनऊ के लक्ष्य अग्रवाल को 30-22 से, झांसी के प्रखर जैन ने शाहजहांपुर के क्षितित यादव को 30-26 से, आगरा के सुमित चाहर ने आगरा के शुभम सोलंकी को 30-22 से हराया।

बालिका अंडर-17 सिंगल्स में हापुड़ की शीर्ष वरीय रिद्धि भारद्वाज ने मेरठ की रूद्राक्षी राणा को 30-19 से, प्रयागराज की एलीजा ने लखनऊ की आस्था यादव को 30-18 से और आगरा की कूहू ने मऊ  की कल्याणी राज को 30-14 से हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here