नितेश तिवारी ने क्यों कहा, रामायण के सेट पर नहीं ले जा सकेंगे फोन

0
131
साभार : गूगल

फिल्म रामायण की शूटिंग शुरू होने के कुछ ही घंटे के अंदर सेट से एक्टर्स के लुक तक लीक हो गए। फिल्म से राजा दशरथ बने अरुण गोविल और लारा दत्ता का लुक लीक हो गया।

इससे नितेश तिवारी को बड़ा झटका लगा, जिसके बाद उन्होंने बड़ा फैसला ले लिया। बताया जा रहा है कि फिल्म के सेट और कलाकारों के लुक लीक होने से नितेश गुस्से में हैं और उन्होंने सेट पर नो फोन पॉलिसी लागू कर दी है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि लीक तस्वीरों से नितेश काफी नाराज हैं। सेट पर सख्त नो-फोन पॉलिसी लागू हो गयी। नितेश और उनकी टीम ने शूटिंग शुरू होने पर अतिरिक्त स्टाफ और क्रू को सेट से बाहर रहने का निर्देश दिया है।

उन्हीं एक्टर्स और टेक्नीशंस को सेट पर रहने के लिए कहा गया है, जो सीन के लिए जरूरी हैं। बाकी सबकी एंट्री पर बैन लगाया गया है। 3 अप्रैल को कुछ तस्वीरें लीक हुई, जिनमें दशरथ बने अरुण गोविल बच्चों के साथ एक सीन करते दिखाई दे रहे थे। कैकेयी बनीं लारा दत्ता भी दिखीं।

फिल्म में रणबीर कपूर श्रीराम के किरदार में हैं और साई पल्लवी सीता बनी हैं। एक्टर यश लंकापति रावण और सनी देओल हनुमान के किरदार में हैं।

ये भी पढ़े : पठान 2 से सिद्धार्थ आनंद बाहर, शाहरुख साल के अंत तक शुरू करेंगे शूट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here