लखनऊ। एक्सीलिया स्कूल की छात्रा नित्या श्री ने गत 1 से 6 नवंबर तक टोक्यो, जापान में आयोजित हुलिक दाइहात्सु बीडब्ल्यूएफ पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत लिया है। इसी के साथ वह एसएच-6 कैटेगरी में विश्व की नंबर 1 खिलाड़ी बन गयी हैं।
एक्सीलिया स्कूल में गौरव खन्ना एक्सीलिया बैडमिंटन अकादमी की खिलाड़ी नित्या ने महिला सिंगल में कांस्य, मिक्स्ड डबल में कृष्णा नागर के साथ कांस्य और महिला युगल में क्रमश: रचना पटेल के साथ कांस्य जीता।
नित्या के कोच द्रोणाचार्य अवार्डी श्री गौरव खन्ना को उन पर गर्व है और उन्होंने कहा कि नित्या की कड़ी मेहनत ने उनकी सफलता का मार्ग प्रशस्त किया है। एक्सीलिया स्कूल के निदेशक श्री आशीष पाठक , प्रधानाचार्य श्रीमती प्रियंका दुबे और खेल अकादमी के प्रमुख श्री प्रवीण पांडेय ने नित्या को आने वाली प्रतियोगिताओ के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
ये भी पढ़े : पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने जीते दो स्वर्ण सहित कुल 16 पदक