सपा से नहीं बनी बात, चंद्रशेखर यूपी चुनाव में अकेले उतरेंगे

0
221

सपा के साथ गठबंधन न हो पाने के बाद भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर अकेले ही उत्तर प्रदेश के चुनाव में उतरेंगे। उन्होंने ऐलान किया कि यूपी विधानसभा चुनाव में वो अपनी पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से गोरखपुर सदर सीट पर चुनाव लड़ेंगे।

इससे पहले उन्होंने 18 जनवरी को नोएडा में प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि यदि पार्टी कहेगी तो वे मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सदर से चुनाव लड़ रहे है।

सीएम योगी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

इससे पहले चंद्रशेखर ने कहा था किराज्य में अकेले ही चुनाव लड़ने की बात करते हुए 33 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित किये थे। इन सीटों में सिराथू, नोएडा, मेरठ कैंट, एत्मादपुर, गंगोह, हस्तिनापुर हैं।

इनके खिलाफ नहीं होगा कोई उम्मीदवार

चंद्रशेखर ने ये भी कहा था कि उत्तर प्रदेश चुनाव में वो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख ओम प्रकाश राजभर, राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी और बीजेपी छोड़कर सपा में जाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेंगे।

अखिलेश के साथ नहीं हुआ समझौता

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पहले सपा के साथ चुनाव में गठबंधन में करना चाहा था लेकिन अखिलेश यादव से उनकी बात नहीं बनी थी और फिर उन्होंने कहा था कि वो अकेले ही उत्तर प्रदेश चुनाव में उतरेंगे.

वही सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा उन्कीहें छोटा भाई कहने पर आजाद बोले थे कि वो वकील और पढ़े-लिखे है और मुझे सहयोग और तंज की भाषा की समझ हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here