नार्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) की 35 रन से जीत, उपेंद्र व अन्नू चमके

0
102

लखनऊ। उपेंद्र यादव (82) और अन्नू (49) की शानदार बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के दम पर नार्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) ने जी20 बीबीडी सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब को 35 रन से शिकस्त दी।

चौक स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर नार्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। एनईआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में सात विकेट पर 230 रन का मजबूत स्कोर बनाया।

जी20 बीबीडी सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग

टीम से सलामी बल्लेबाज अवनीश कुमार सिंह (09) और सौरभ दुबे (25) ने पहले विकेट के लिए 29 रन जोड़े। इन दोनों के आउट होने के बाद टीम के लगातार विकेट गिरने लगे लेकिन उपेंद्र यादव ने एक छोर को संभाले रखा। एक समय ऐसा भी रहा कि एनईआर की आधी टीम 85 रन पर पवैलियन लौट गई थी।

इस संकट से उपेंद्र यादव ने 69 गेंदों पर दस चौके व दो छक्के की मदद से शानदार 82 रन बनाकर टीम को निकाला। उनके अलावा अन्नू (49) और शिवम दीक्षित (27) ने आठवे विकेट के लिए नाबाद 70 रन जोड़ डाले।

शिवम दीक्षित ने मात्र 17 गेंदों पर चार चौके की मदद से नाबाद 27 रन बनाये जबकि अन्नू ने 50 गेंदों पर पांच चौके व एक छक्के से नाबाद 49 रन बनाये। वही टीम के पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब से फैजानुल रहमान ने 34 और बंटी बिंद ने 29 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाये।

जवाब में कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब की टीम 33.1 ओवर में 195 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और चोटी के तीन बल्लेबाज 31 रन पर ढेर हो गए थे।

ये भी पढ़ें : ध्रुव क्रिकेट अकादमी की जीत में इन खिलाड़ियों ने दिखाया कमाल

हालांकि आठ नम्बर पर बल्लेबाजी करने आए बंटी बिंद ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में अपना हुनर दिखाते हुए 58 गेंदों पर सात चौके व सात छक्के की मदद से 90 रन की तूफानी पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। उनके अलावा कृतुराज ने 27, अरविंद राजपूत ने 19 और हिमांशु ने 18 रन का योगदान दिया।

नार्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) से शिवम, सौरभ और प्रशांत ने दो-दो विकेट हासिल किये। मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार नार्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) के उपेंद्र यादव को मिला। लीग में कल 10 फरवरी को ध्रुव क्रिकेट अकादमी व कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब के बीच चौक स्टेडियम पर मैच खेला जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here